3 जून को हुई कानपुर में हिंसा के बाद कानपुर विकास प्राधिकरण यानि केडीए ने बिल्डिंगों पर कार्रवाई और तेज कर दी है। सोमवार को भी अभियान जारी रहा। केडीए ने कानपुर हिंसा के गढ़ अनवरगंज की फूल वाली गली में 2 अवैध बिल्डिंगों को सील किया। यहां धड़ल्ले से 5 मंजिला अवैध तरीके से बिल्डिंग बनाई जा रही थी। सूत्रों के मुताबिक जिनकी बिल्डिंग सील की गई है कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के रिश्तेदार हैं। 2 बिल्डिंग अभी और सील की जानी है।

सील की गई अवैध तरीके से बनाई गई बिल्डिंग।
इन पर हुई कार्रवाई
केडीए ओएसडी अवनीश सिंह ने बताया कि भवन संख्या 90/208 का निर्माण सुफियान बेग ने कराया था। कई बार नोटिस देने के बाद अवैध निर्माण जारी था। इसके अलावा भवन संख्या 93/195 का निर्माण राशिद सिद्दीकी द्वारा कराया जा रहा था। केडीए ने दोनों बिल्डिंग को भारी फोर्स की मौजूदगी में सील कर दिया गया है।
बिल्डर कर रहे थे फंड
पुलिस के मुताबिक कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी को शहर के 8 बिल्डर फंडिंग कर रहे थे। बदले में बिल्डरों को हयात जफर हाशमी का सपोर्ट मिलता था। इस गठजोड़ के चलते मुस्लिम इलाके में अवैध इमारतें खड़ी हो गईं। उनकी कुल संख्या अभी तक जांच का हिस्सा हैं।
3 बिल्डिंग सील कर चुका है केडीए
इससे पहले केडीए जाजमऊ वाजिदपुर चकेरी में जीवन बीमा अस्पताल के सामने पर हाजी वसी और शबी निर्माण करवा रहे थे। करीब 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में भूतल पर स्लैब डालकर इमारत बनाई जा रही थी। यहां मानचित्र पास नहीं था।
बेकनगंज के विश्वनाथ खत्री का हाता परेड में मकान नंबर 95/95 को सलीम उर्फ जानी वाकर ने बनवाया। यहां भी नक्शा नहीं पास कराया गया था। चमनगंज में मकान संख्या 88/521 पर एसएच मलिक ने 150 वर्गमीटर पर बिना मानचित्र पास कराए निर्माण कराया गया था।