Kanpur News: सरसैया घाट नवीन सभागार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों संग समीक्षा बैठक की। इस दौरान केडीए, नगर निगम, पुलिस कमिश्नर ने अपने-अपने कामों की जानकारी दी। वहीं, सीएम ने सड़कों से अतिक्रमण हटवाने, नाला सफाई पर भी जोर देने की बात कही
कानपुर में जीआईसी मैदान चुन्नीगंज में गुरुवार को जनसभा करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम को बताया है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि जल्द से जल्द समाधान खोजकर इस समस्या को खत्म कराएं। सड़कों पर जो अतिक्रमण हैं, उन्हें हटवाया जाए। कोई भी अवैध कब्जा न रहे। जारी शेड्यूल के मुताबिक मुख्यमंत्री को 30 मिनट तक समीक्षा बैठक करनी थी, लेकिन वे दो घंटे तक शहर के विकास कार्यों पर चर्चा करते रहे।
मुख्यमंत्री को दोपहर 1:50 बजे सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार पहुंचना था, लेकिन वे 2:25 बजे पहुंचे। उन्होंने शाम करीब 4:10 बजे तक समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से शहर के बड़े विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। इसमें मेट्रो के काम, सड़क, पुल, स्वच्छ भारत मिशन फेज-2, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प आदि शामिल रहे।
स्मार्ट सिटी के तहत कराए गए कामों की जानकारी दी
साथ ही, जनता दर्शन के दौरान शहर के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के सुंदरीकरण के कामों के बारे में बताया। इसके बाद नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने नगर निगम के विकास कार्यों के बारे में बताया। इसमें बनाए जा रहे कूड़ाघर, ग्रीन बेल्ट एवं नाला सफाई, स्ट्रीट लाइटों, रामादेवी चौराहे से हटाए गए अतिक्रमण, स्मार्ट सिटी के तहत कराए गए कामों की जानकारी दी।
सबसे बड़ी समस्या जाम का समाधान निकालें
इसके बाद केडीए ने बनाए गए फ्लैटों और योजनाओं के बारे में बताया। पुलिस कमिश्नर ने अवैध कब्जेदारों के खिलाफ और बड़े अपराधों पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। अंत में सीएम ने नालों की सफाई पर भी ध्यान देने पर जोर दिया। कहा कि बारिश में कहीं पानी न भरे। शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम का समाधान निकालें।
ई-रिक्शों का रूट तय करें, पूरे शहर में लगवाएं कैमरे
ई-रिक्शों का पंजीकरण कराएं और रूट निर्धारण करें। अलग-अलग चौराहों पर जो अवैध स्टैंड बनाए हैं, इनके खिलाफ कार्रवाई करें। शहर में उपयुक्त स्थान पर कन्वेंशन सेंटर बनाने के निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए कि अवैध कब्जेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। सुरक्षा व्यवस्था के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जल्द ही शहरभर में कैमरे लगवाएं। उन्होंने कहा कि जनता से संबंधित जो भी विकास कार्य हैं, उनको समय से कराएं। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।