कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बुधवार की रात प्लेटफॉर्म पांच से रवाना हुई राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ने के प्रयास में युवक के दोनों पैर कट गए। उसको गंभीर हालत में हैलेट अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
दिल्ली से रांची जा रही राजधानी एक्सप्रेस बुधवार रात सवा नौ बजे सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर पहुंची। यहां पर प्रयागराज रूट के लिए यात्री सवार हुए। ट्रेन प्लेटफॉर्म पर अपने निर्धारित समय पर रुक कर आगे के लिए जैसे ही चली तभी एक युवक ने एक बोगी में बैठने की कोशिश की। अचानक वह फिसलकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में आ गया। उसके दोनों पैर कट गए। घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची। कुछ दूरी पर ट्रेन रुक गई। युवक को हैलट अस्पताल भेजा गया। आरपीएफ के स्टाफ के मुताबिक युवक की पहचान प्रयागराज निवासी 30 वर्षीय हेमंत यादव के रूप में हुई।