करहल उपचुनाव: सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन, अखिलेश का बीजेपी पर तंज

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की करहल सीट पर उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव ने सोमवार को नामांकन कर दिया। उन्होंने तीन सेटों में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पूरा सैफई कुनबा मौजूद रहा। सभी ने करहल में सपा की जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए। प्रदेश भर से अन्य कई नेता भी नामांकन में पहुंचे। 

दोपहर 12 बजे के करीब तेजप्रताप यादव नामांकन के लिए मैनपुरी स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनसे पहले ही सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव और उनके बेटे सांसद बदायूं आदित्य यादव कलेक्ट्रेट पहुंच चुके थे। तेजप्रताप के साथ दूसरी गाड़ी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव और अदिति यादव भी पहुंचीं। 

सभी लोग सीधे नामांकन कक्ष की तरफ चले गए। यहां अखिलेश की मौजूदगी में तेजप्रताप यादव ने तीन सेटों में नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी नीरज द्विवेदी को सौंपा। नामांकन के बाद लौटे अखिलेश यादव ने पत्रकारों को संबोधित भी किया।

राजनीति से दूर, लेकिन नामांकन में हर बार आते हैं अभयराम

मुलायम सिंह के भाई और आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव के पिता अभयराम यादव राजनीति से कोसों दूर हैं। वे घर पर ही रहकर परिवार की अन्य जिम्मेदारियां संभालते हैं। लेकिन, हर बार की तरह इस बार भी वे नामांकन से पहले ही कलेक्ट्रेट पहुंच गए थे। इससे पहले वे सांसद डिंपल यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नामांकन भी आ चुके हैं। हर बार की तरह इस बार भी वे कलेक्ट्रेट के गेट पर ही बैठे रहे। बातचीत में उन्होंने इतना ही कहा करहल में सपा ही जीतेगी।

प्रस्तावकों में भी सपा ने साधा पीडीए फार्मूला

तेजप्रताप यादव के नामांकन में शामिल प्रस्तावकों को लेकर भी सपा ने पीडीए फार्मूला का पूरा ध्यान रखा। यही कारण है कि चार प्रस्तावकों में अहिबरन सिंह जाटव, ब्रह्मानंद शाक्य, अखिलेश कश्यप और औसान सिंह पाल शामिल रहे। किसी भी यादव को प्रस्तावक के रूप में शामिल नहीं किया गया।

शायराना अंजाद में अखिलेश ने एक्स पर की पोस्ट

नामांकन के बाद अखिलेश यादव मीडिया से बातचीत में भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा से आमजनता परेशान हो चुकी है। उसे सपा से ही उम्मीद है। अखिलेश ने एक्स पर भी शायराना अंदाज में एक पोस्ट लिखी। लिखा ‘‘करहल’ ने ये पुकारा है, समाजवाद ही सहारा है, फिर विधायक हमारा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here