वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम में फाल्गुन शुक्ल अष्टमी पर शिवभक्तों का रेला रहा। देर रात तक पांच लाख से अधिक शिवभक्तों ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि 17 मार्च को दर्शनार्थियों की सर्वाधिक दैनिक संख्या का नया रिकॉर्ड बन गया है।
आंकड़ों के अनुसार, 5 लाख 03 हजार 24 दर्शनार्थियों ने महादेव के दर्शन प्राप्त किए। कॉरिडोर लोकार्पण के पहले सामान्य दिनों में भक्तों की संख्या लगभग 20 से 30 हजार के आसपास रहती थी, जबकि लोकार्पण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर डेढ़ लाख से दो लाख हो गई थी।