प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण कर रहे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर को नया रूप दिया गया है अब इसे और भी भव्य बनाया गया है।
इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की क्रोनोलॉजी जारी की है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए सपा सरकार में करोड़ों का आवंटन हुआ।
सपा सरकार में कॉरिडोर हेतु भवनों का अधिग्रहण शुरू हुआ। मंदिरकर्मियों के लिए मानदेय तय किया गया।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि ‘पैदलजीवी’ बताएं कि सपा सरकार के वरुणा नदी के स्वच्छता अभियान को क्यों रोका और मेट्रो का क्या हुआ।