समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कुंभ पौराणिक है. इसे सम्राट हर्षवर्धन ने शुरू किया था लेकिन बीजेपी का सोचना है कि सभी काम वही कर रही है. इतनी बड़ी इकोनॉमी बनाने वाले लोगों के लिए खाने का इंतजाम नहीं है. किसने कहा कि 144 साल बाद ये कुंभ हो रहा है. बीजेपी के लोग अपना हिसाब-किताब कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने बीजेपी नेताओं पर महाकुंभ में कमीशनखोरी का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ये लोग कमीशन पर कमीशन ले रहें हैं. महाकुंभ कोई शब्द नहीं है. इन्हें महाआयोजन करना था और ज्यादा पैसा खर्च होना था. इसलिए इन्होंने नए शब्द निकाल लिए. बीजेपी ने ऐसा प्रचार किया है कि पहले कभी कुंभ नहीं होता था जबसे बीजेपी आई है तभी से कुंभ हो रहा है.
उसी दिन सरकार की पोल खुल गई
सपा मुखिया ने कहा, सरकार कह रही है कि हम 100 करोड़ लोगों के लिए इंतजाम करेंगे और जिस दिन सबसे बड़ा स्नान होता है उसी दिन सरकार की पोल खुल गई. दिल्ली की घटना के बाद ये डबल इंजन की नहीं डबल ‘ब्लंडर’ की सरकार बन गई है. सुनने में आया है कि पत्रकारों को अस्पताल में जाने से रोका गया है.
ये नहीं बता पा रहे हैं कि कितने लोगों की जान गई
उन्होंने कहा, पहले दिन की भगदड़ में भी पत्रकारों को नहीं जाने दिया गया. जो कहते थे कि महाकुंभ डिजिटल हैं वो ये नहीं बता पा रहे हैं कि कितने लोगों की जान गई. कानपुर के व्यापारियों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए अखिलेश ने कहा, बीजेपी वालों के कहने पर छापा मारा जा रहा है.
अमृत काल में अमेरिका वाले लोगों को अमृतसर भेज रहे
अखिलेश ने कहा, कानपुर में सब गुटखेवालों के यहां छापेमारी हो रही है. ये लोग कानपुर की मंडी बंद करवा रहे हैं. उन्होंने अमेरिका से निर्वासित प्रवासियों का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि हमारे लोग हथकड़ी पहनकर वापस आ रहे हैं. लोगों के मुंह पर काला कपड़ा लगा दिया गया. अमृत काल में अमेरिका वाले लोगों को अमृतसर भेज रहे हैं.