लखीमपुर: गन्ने से ओवरलोड ट्रक पलटने से तीन बच्चों की मौत, एक गंभीर घायल

लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र में देवीपुरवा गन्ना सेंटर से ओवरलोड गन्ना भरकर गोविंद शुगर मिल ऐरा जा रहा ट्रक टेगनहा गांव में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा सोमवार शाम करीब पांच बजे हुआ। ट्रक के नीचे दबने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चे को सीएचसी भेजा। 

धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के देवीपुरवा गांव स्थित गन्ना खरीद केंद्र से गन्ने से भरा गोविंद्र शुगर मिल ऐरा जा रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रक गन्ने से ओवरलोड था, जिससे टेगनहा गांव में पलट गया। सड़क किनारे खड़े चार बच्चे ट्रक के नीचे दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन हैड्रा मशीन से गन्ना हटवाने के बाद बच्चों को निकाला। 

इन बच्चों की हुई मौत 
हादसे में आयसा (7 वर्ष) पुत्री हुसैन निवासी चितलहा बहराइच की मौके पर मौत हो गई। जबकि सीएचसी धौरहरा भेजे गए रूहान (4 वर्ष) पुत्र कुतबुद्दीन निवासी टेगनहा महनून (4) और आरिफ निवासी महराजनगर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। फरहीन (11 वर्ष) पुत्री कासिम निवासी टेगनहा गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज चल रहा है। सीओ प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि हादसे में तीन बच्चों की मौत हुई है। एक बच्चा घायल है। घटना की जांच कराई जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here