लखीमपुर खीरी के भीरा-पलिया मार्ग पर बह रहे शारदा नदी की बाढ़ के पानी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बाढ़ के पानी के चलते इस मार्ग पर आवागमन जोखिम भरा हो गया है। रविवार सुबह एक युवक बाइक समेत सड़क पर पानी के तेज में बह गया। वहां मौजूद राहगीरों ने बमुश्किल युवक को बचाया। उसकी बाइक भी पानी से निकलवाई। पुलिस ने इस मार्ग से आवागमन न करने की अपील की है। पलिया- भीरा मार्ग पर कई दिनों से पानी बह रहा है। कई दिनों तक इस मार्ग पर आवागमन बंद रहा। दो दिन पहले ही यातायात शुरू हुआ था। तभी फिर शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया।
पलिया-भीरा मार्ग पर रविवार को पानी का बहाव काफी बढ़ गया है। इसको देखते हुए पलिया कोतवाल विवेक कुमार उपाध्याय ने कारों वा बाइकों का आवागमन बंद कर दिया है। उसके बाद भी लोग कारों और बाइकों से आवागमन कर रहे हैं। बाढ़ का पानी पुलिया से पहले भी सड़क पर बहने लगा है। अतरिया के रोड किनारे वाले कुछ लोगों के घरों में पानी भर गया है, जिससे वह फिर से सड़क पर आकर रहने लगे हैं।