यूट्यूबर मृदुल के नाम है मजदूरों को कुचलने वाली लैंबॉर्गिनी, पूछताछ जारी

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-126 में हुए सड़क हादसे में पुलिस यूट्यूबर मृदुल तिवारी को पूछताछ के लिए ले गई है. रविवार दोपहर लैंबॉर्गिनी कार चालक ने डिवाइडर पर खड़े मजदूरों को रौंद दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि लैंबॉर्गिनी कार का रजिस्ट्रेशन यूट्यूबर मृदुल तिवारी के नाम से था. सड़क हादसे में दो मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-126 से एक हिंट एंड रन का मामला सामने आया है. रविवार की दोपहर बाद कुछ मजदूर यहां डिवाइडर पर खड़े थे. इतने में कार चालक तेजी से गाड़ी चलाते हुए आया और मजदूरों के सामने आकर उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. इतने में वहां खड़े दो मजदूर इस कार की चपेट में आ गए. इस सड़क हादसे में एक मजदूर का पैर टूट हो गया है. वहीं, दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है.

यूट्यूबर मृदुल की है लैंबॉर्गिनी

जांच में सामने आया है कि दोनों मजदूर छत्तीसगढ़ के रहने वाला है. पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार ड्राइवर की लापरवाही साफ-साफ नजर आ रही है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि लैंबॉर्गिनी कार यूट्यूबर मृदुल तिवारी के नाम से रजिस्टर है. हादसे को लेकर पूछताछ करने के लिए पुलिस मृदुल को लेकर थाने पहुंची है. मृदुल तिवारी देश के जाने-माने यूट्यूबर है, वह यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं.

पूछताछ के लिए मृदुल को थाने लेकर गई पुलिस

उनके चैनल का नाम The Mridul है, जिसके इस समय यूट्यूब पर 18.7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. मृदुल का जन्म यूपी के इटावा जिले के लवेदी गांव में हुआ था. उन्हें शुरू से ही फोटोग्राफी का शौक है. सेक्टर-126 में हुए लैंबॉर्गिनी सड़क हादसे में नाम आने के बाद पुलिस मृदुल को घर से पुलिस थाने लेकर आई है, जहां उनसे पुलिस हादसे से संबंधित सवालों को लेकर पूछताछ कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here