‘कर्मियों की छुट्टियां रद्द…’, ब्रजेश पाठक बोले- अस्पतालों में अलर्ट मोड पर रहेंगे डॉक्टर

उत्तर प्रदेश के बलिया में मेडिकल कॉलेज बनाने पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी। इसको लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिले के लोग लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहे थे। इस पर सीएम योगी आदित्यानाथ ने फैसला लिया कि वहां पर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। 

होली पर्व को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि त्योहार को देखते हुए सभी चिकित्सकों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। साथ ही प्रशासन को सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखने के लिए निर्देशित किया गया है। 

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1899322862563193102

सभी को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है। पर्व को देखते हुए कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। कहा कि अस्पतालों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here