यूपी MLC चुनाव में मतदान समाप्त, आगरा में हुई 98.88 फीसदी वोटिंग

यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए वोटिंग पूरी.

बलरामपुर में मतदान हुए संपन्न

बलरामपुर में विधान परिषद चुनाव का मतदान संपन्न हो गया है। यहां 1913 वोटरों में से 1847 ने किया मतदान।
 04:40 PM, 09-APR-2022

शाम 4 बजे तक आगरा फिरोजबाद एमएलसी सीट पर 98.06% मतदान

शाम चार बजे तक आगरा-फिरोजबाद एमएलसी सीट पर कुल 98.06% मतदान हुए हैं। आगरा में 16 बूथों पर 98.88 और फिरोजबाद के नौ बूथों पर 96.87% वोट डाले गए। 04:30 PM, 09-APR-2022

मुरादनगर में शाम 4 बजे तक पड़े 141 वोट

मुरादनगर ब्लॉक में एमएलसी चुनाव में शाम चार बजे तक 141 वोट पड़े।

यूपी एमएलसी चुनाव के तहत मतदान का समय खत्म

यूपी में 27 विधान परिषद सीट पर चुनावी प्रक्रिया के तहत मतदान सम्पन्न हो गया. 27 एमएलसी सीट पर 95 उम्मीदवार मैदान में हैं. अब इनकी किस्मत का फैसला 12 अप्रैल को घोषित किए जाने वाले परिणामों में होगी.

कानपुर में जोनल मजिस्ट्रेट पत्रकारों को दी गोली मारने की धमकी

आरोप है कि जोनल मजिस्ट्रेट ने पत्रकारों को दी गोली मारने की धमकी. आईएएस अनुराग जैन ने पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये. एमएलसी चुनाव में मतदान के दौरान कवरेज कर रहे पत्रकारों से जिला प्रशासन ने अभद्रता की है. विरोध पर पत्रकारों को गोली मारने की धमकी तक दे दी गई. पत्रकारों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है. हालांकि, इस मामले में अभी कोई कुुछ कह नहीं रहा है.

बस्ती जिले में सपा प्रत्याशी को वोट के बदले रुपये देने के आरोप में तीन गिरफ्तार

एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को वोट देने के लिए मतदाताओं में रुपये बांटने के आरोप में लालगंज पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि तीनों लोग उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के दौरान थानाक्षेत्र के छिबरा गांव में रुपये बांटते पकड़े गए। इनके पास से पांच हजार रुपये नकद बरामद किया गया है साथ ही इनके चार पहिया वाहन को सीज कर दिया गया है।

मुरादाबाद में 3 बजे तक सर्वाधिक 94 प्रतिशत मतदान

यूपी एमएलसी चुनाव में दोपहर 3 बजे तक मुरादाबाद में 94 प्रतिशत, बिजनौर में 87 प्रतिशत, अमरोहा में 92 प्रतिशत और सम्भल में 89 प्रतिशत मतदान हुआ।

दोपहर तीन बजे तक झांसी में 94 प्रतिशत वोटिंग

एमएलसी चुनाव में तीनों जिलों (झांसी-ललितपुर-जालौन) में अब तक 94 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है वहीं झांसी नगर में सबसे कम मतदान हुआ है।

समाजवादी पार्टी का आरोप- भाजपा लोकतंत्र को अपने सत्ता के डबल इंजन से कुचल रही

अमरोहा ब्लॉक बूथ पर भाजपा-सपा एजेंटों में कहासुनी

एमएलसी चुनाव के लिए मतदान के चलते अमरोहा ब्लाक मुख्यालय पर बने बूथ पर सपा और भाजपा एजेंटों के बीच कहासुनी हो गई। जमकर हंगामा हुआ। मौके पर तैनात पुलिस ने हालात संभाले। बूथ पर भूपसिंह नाम चर्चित बना हुआ है। जिसे लेकर सपा एजेंट नाराज हैं। अन्य बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। सुबह दस बजे तक कुल 23.21 फीसदी मतदान हुआ है।

समाजवादी पार्टी का आरोप- भाजपा लोकतंत्र को अपने सत्ता के डबल इंजन से कुचल रही

पीलीभीत-शाहजहांपुर की विधान परिषद की सीट के लिए चल रहे मतदान के दौरान शनिवार को जिला पंचायत स्थित बूथ पर विवाद हो गया। वोट डालने को लेकर भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव के देवर व ग्राम प्रधान अभय यादव की बीएसएफ जवान के साथ मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों को चोटें आईं हैं। लोगों ने दोनों को अलग कर मामला शांत कराया। एसपी एस. आनंद ने बताया कि दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी।

वोटिंग में फर्जीवाड़ा होने का सपा सुप्रीमो ने लगाया आरोप

UP MLC Chunav 2022 Live Updates: एमएलसी चुनाव में अमरोहा में फर्जी वोट करने का आरोप, वोटिंग में कौन आगे?
UP MLC Chunav 2022 Live Updates: एमएलसी चुनाव में अमरोहा में फर्जी वोट करने का आरोप, वोटिंग में कौन आगे?

दोपहर दो बजे तक 85.42 फीसदी मतदान 

विधान परिषद के पीलीभीत-शाहजहांपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिले में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया। शाहजहांपुर-पीलीभीत के 27 केंद्रों पर 4193 मतदाता मतदान कर रहे हैं। सुबह आठ बजे से चल रहे मतदान में दोपहर दो बजे तक 85.42 फीसदी मतदान हो चुका है। शाम चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। मतदान के दौरान प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 

एंबुलेंस से आईं बीडीसी सदस्य

गाजियाबाद के जावली गांव में रहने वाली सुनीता बीडीसी सदस्य एंबुलेंस के माध्यम से लोनी ब्लॉक में वोट डालने आई हैं। करीब 25 दिन पहले वह गिरने से घायल हो गईं थीं। वह चलने में असमर्थ थी इसलिए एंबुलेंस से आई हैं। 

वाराणसी में दो बजे तक 93.41 फीसदी मतदान

दोपहर दो बजे तक वाराणसी में 93.41 फीसदी मतदान हो गया है। वाराणसी जिले के दो बूथों रामनगर और सेवापुरी में 100 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

दोपहर 12 बजे तक 60.92 प्रतिशत मतदान

यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए वोटिंग जारी है। 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए दोपहर 12 बजे तक 60.92 प्रतिशत मतदान हो गया है।

मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 67.00 फीसदी मतदान
रामपुर बरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 55.75 प्रतिशत मतदान
पीलीभीत शाहजहांपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में में 58.00 फीसदी मतदान
सीतापुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 57 फीसदी मतदान
लखनऊ-उन्नाव स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 68.34 प्रतिशत मतदान
रायबरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 59 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 50 फीसदी मतदान
सुल्तानपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 61.03 फीसदी
बाराबंकी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 54.64 प्रतिशत
बहराइच स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 58.14 फीसदी
गोंडा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 64.71 फीसदी
फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 51.18 प्रतिशत
बस्ती-सिद्धार्थनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 66.54 फीसदी
गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 52 फीसदी
देवरिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 53.19 फीसदी
आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 56.84 प्रतिशत
बलिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 63.02 प्रतिशत
गाजीपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 71.90 फीसदी
जौनपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 52.00 प्रतिशत
वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 64.94 प्रतिशत
प्रयागराज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 63.5 फीसद
झांसी-जालौन ललितपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 63.64 प्रतिशत
कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 63.17 फीसद
इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 63.23 प्रतिशत
आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 73.81 फीसदी
मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 71.92 प्रतिशत
मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 59.87 फीसदी

12 बजे तक 59.55 प्रतिशत मतदान 

रामपुर बरेली विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी के लिए मतदान चल रहा है। दोपहर 12:00 बजे तक 59.55 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

एमएलसी चुनाव: 63.64 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान

विधान परिषद की झांसी- ललितपुर -जालौन सीट पर शनिवार को सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। मतदान के लिए तीनों जनपदों में 37 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर अब तक 63.64 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। बता दें कि तीनों जनपदों में 3828 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शाम 4:00 बजे तक होगा।

दोपहर 12 बजे तक 58.05 फीसदी मतदान 

शाहजहांपुर में विधान परिषद के पीलीभीत-शाहजहांपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिले में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया। शाहजहांपुर-पीलीभीत के 27 केंद्रों पर 4193 मतदाता मतदान कर रहे हैं। सुबह आठ बजे से चल रहे मतदान में दोपहर 12 बजे तक 58.05 फीसदी मतदान हो चुका है।

मतदान के दौरान प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सुबह वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपना मत डाला। इस सीट के लिए चार प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा से डॉ. सुधीर गुप्ता, सपा से अमित यादव रिंकू और नाजमा बेगम व विश्वदीपक किस्मत आजमा रहे हैं।

गोरखपुर में 55 फीसदी मतदान 

गोरखपुर में 12 बजे तक 55 फीसदी मतदान हुआ है। जिले शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। सीएम योगी ने नगर निगम में बने बूथ पर सुबह ही मतदान किया था। वहीं महराजगंज में 12 बजे तक 63.4 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

आजमगढ़ में 56 और गाजीपुर में 72 फीसदी मतदान

आजमगढ़ में एमएलसी मतदान में दोपहर 12 बजे तक 56 प्रतिशत मतदान हुआ। गाजीपुर में एमएलसी चुनाव में 12 बजे तक 71.90 प्रतिशत वोटिंग हुई। आगरा के पिनाहट ब्लॉक परिसर में बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने समर्थकों के साथ मतदान किया। 

संभल में मतदान का प्रतिशत 

एमएलसी चुनाव में संभल जनपद के बूथों पर दोपहर 12:00 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत 
ब्लॉक            प्रतिशत 
मनौटा       72. 09  
संभल      64.72  
पवासा     51.5 
बहजोई    70.17 
बनियाखेड़ा   50 
जपुरा         66.67 
गुन्नौर.        60.89 
जुनावई         54.11

कुशीनगर में 12:00 बजे तक 51.2 प्रतिशत मतदान

कुशीनगर जिले में 12:00 बजे तक कुल पड़े वोट 51.2 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां कुल 1397 मत हैं जिसमें से खड्डा- 75, नेबुआ नौरंगिया -120, रामकोला -80, कप्तानगंज -90, मोतीचक- 80, सुकरौली -85, हाटा-85, कसया- 45, विशुनपुरा-153, पडरौना- 125, कुशीनगर- 05, दुदही -85, सेवरही- 120, तमकुही -123 और फ़ाज़िलनगर- 126 मत डाले जा चुके हैं।

शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने मतदान किया

मुरादाबाद के बनियाखेड़ा ब्लॉक में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने मतदान किया। उनके साथ उनकी बेटी ब्लॉक प्रमुख डॉ. सुगंधा भी थीं। मुरादाबाद के कांठ में एमएलसी चुनाव के लिए पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने वोट डाला। 

सांसद राजकुमार चाहर ने किया मतदान

एमएलसी चुनाव में फतेहपुर सीकरी के ब्लॉक सभागार स्थित मतदान केंद्र पर सांसद राजकुमार चाहर ने मतदान किया। वहीं जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेरठ में विधायक रफीक अंसारी ने मतदान किया। 

24 बूथों पर मतदान जारी

आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए मतदान जारी है। जनपद में बनाए गए 24 बूथों पर कुल 4238 मतदाता मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। एमएलसी चुनाव में जनपद के दो दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। जिसमें सपा विधायक और पूर्व सांसद रमाकांत यादव और पूर्व मंत्री यशवंत सिंह शामिल है।

भाजपा की होगी बंपर जीत: भाजपा प्रत्याशी 

भाजपा प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने सैफई ब्लॉक मतदान बूथ पर पहुंचकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश में बंपर जीत दर्ज करेगी। इससे बौखलाए प्रोफेसर रामगोपाल यादव हार से डरकर उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं। यह लोग विधानसभा चुनाव में भी  ईवीएम मशीन की चोरी का आरोप लगाकर डीएम व एसएसपी की गाड़ियां चेक कर रहे थे। जनता का जनाधार है हम 89 फीसदी वोट पा रहे हैं।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा जल्द आने वाले हैं अच्छे दिन

प्रसपा प्रमुख एवं जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सैफई में वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जल्द ही अच्छे दिन आने वाले हैं आप लोगों के सामने सब कुछ आ जाएगा। मतदान गुप्त होता है जो हमने मतदान किया है।

मुरादाबाद में सुबह दस बजे तक 32.6 फीसदी पड़े वोट 

मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र (एमलएलसी) के चुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। मुरादाबाद जिले में 1897 मतदाताओं में से 619 मतदाता सुबह दस बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। इस तरह शुरू के दो घंटों में 32.6 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस सीट भाजपा के सत्यपाल सिंह और सपा के अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय मलिक के बीच सीधा मुकाबला है।

37 केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया जारी

विधान परिषद की झांसी-ललितपुर-जालौन सीट पर शनिवार को सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। मतदान के लिए तीनों जनपदों में 37 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर सुबह 11:00 बजे तक 16 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें कि तीनों जनपदों में 3828 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शाम 4:00 बजे तक होगा।

वाराणसी में 50 फीसदी से ज्यादा मतदान

वाराणसी के बड़ागांव स्थित स्थानीय विकास खंड मुख्यालय पर एमएलसी चुनाव को लेकर बनाए गए मतदान केंद्र पर अबतक 50 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है। यहां कुल 198 मतदाता हैं। अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने जिला पंचायत भवन में मतदान किया। सिगरा स्थित नगर निगम पोलिंग बूथ पर पूर्व एमएलसी व मौजूदा प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह ने निरीक्षण किया।

ललितपुर में 19.71 प्रतिशत मतदान

ललितपुर में विधान परिषद निर्वाचन में सुबह 10 बजे तक 19.71 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, संतकबीर नगर में सुबह 10:00 बजे तक 13.38 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी ने मतदान किया। 

अमरोहा ब्लॉक में बूथ पर भाजपा-सपा एजेंटों में कहासुनी

अमरोहा में एमएलसी चुनाव के लिए मतदान के चलते अमरोहा ब्लॉक मुख्यालय पर बने बूथ पर सपा और भाजपा एजेंटों के बीच कहासुनी हो गई। सपा एजेंट ने भाजपा पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया। जमकर हंगामा हुआ। मौके पर तैनात पुलिस ने हालात संभाले। बूथ पर भूपसिंह नाम चर्चित बना हुआ है। जिसे लेकर सपा एजेंट नाराज हैं। अन्य बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। सुबह दस बजे तक कुल 23.21 फीसदी मतदान हुआ है।

पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री अनूपमा जयसवाल ने किया मतदान

एमएलसी चुनाव को लेकर आज हो रहे मतदान के दौरान जनपद बहराइच सदर विधायक पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री अनूपमा जयसवाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

आगरा में 28.68 और फिरोजाबाद में 29.08 प्रतिशत मतदान

आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद सदस्य एक पद के लिए शनिवार को सुबह 8 बजे से दोनों जिलों के 25 बूथों पर मतदान जारी है। 10 बजे तक आगरा में 16 बूथों पर 28.68 प्रतिशत मतदान हो चुका है। यहां 16 बूथों पर 2323 मतदाताओं में से 660 में मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं फिरोजाबाद में 9 बूथों पर 29.8 फीसदी मतदान हो चुका है। यहां 1599 मतदाताओं में से 465 वोट डाल चुके हैं।

कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने किया मतदान

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के अंतर्गत चमरौआ ब्लॉक के बूथ पर कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं, मिलक में रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनाव में मतदान के लिए कतार लग गई। 

देवरिया-कुशीनगर में हो रहे मतदान से जुड़ा विवाद

विधान परिषद चुनाव को देवरिया-कुशीनगर से एक बड़ी खबर आ रही है. देवरिया से भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी का आरोप है कि देवरिया के गौरी बाजार में कुछ अनधिकृत लोग मतदान को प्रभावित कर रहे हैं. वहीं, देवरिया की भटनी सीट से कुछ लोगों ने भाजपा के एजेंट को भगा दिया है.

UP MLC Chunav 2022 Live Updates: देवरिया-कुशीनगर में चुनाव प्रभावित करने का आरोप, वोटिंग में कौन अव्वल?
UP MLC Chunav 2022 Live Updates: देवरिया-कुशीनगर में चुनाव प्रभावित करने का आरोप, वोटिंग में कौन अव्वल?

सिंभावली ब्लॉक में मतदान: डीएम और एसपी ने किया दौरा

हापुड़ जिले के सिंभावली ब्लॉक में मतदान के दौरान डीएम अनुज सिंह और एसपी दीपक भूकर ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चेयरमैन गीता गोयल ने मतदान किया। इसके अलावा सभासदों ने भी मतदान किया। 

मुरादनगर ब्लॉक में एमएलसी चुनाव को लेकर वोटिंग

गाजियाबाद के मुरादनगर ब्लॉक में एमएलसी चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है। मुरादनगर ब्लॉक में एमएलसी चुनाव को लेकर 10 बजे तक  25 मत पड़े हैं। वहीं, लोनी ब्लॉक में एमएलसी चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है। 

गोरखपुर में दो घंटे में 21 फीसदी मतदान

गोरखपुर में एमएलसी चुनाव को लेकर दो घंटे में 21 फीसदी मतदान हुआ है। यहां 697 वोट सुबह 10 बजे तक डाले गए। वहीं, फिरोजाबाद में एमएलसी के लिए ब्लॉक प्रमुख संध्या लोधी ने मतदान किया। 

मेयर संयुक्ता भाटिया और विधायक राजेश्वर सिंह ने किया मतदान

राजधानी लखनऊ में मेयर संयुक्ता भाटिया, विधायक सरोजनीनगर राजेश्वर सिंह और अन्य मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं, उत्तर से भाजपा विधायक नीरज बोरा ने भी मतदान किया।

सीतापुर में भारी पुलिस बल तैनात

सीतापुर में एमएलसी चुनाव को लेकर जिला पंचायत गेट पर भारी पुलिस बल तैनात है। अयोध्या के विकासखंड पूरा बाजार के ब्लॉक परिसर में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। सुबह 9:30 बजे तक 20 मत डाले जा चुके हैं। कुल मतों की संख्या 128 है।

सभासद गुरुदत्त अरोरा ने डाला वोट 

मेरठ की खतौली नगर पालिका परिषद में एमएलसी चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए फोर्स लगाई गई है। एसपी क्राइम ने भी जायजा लिया है। एसडीएम जीत सिंह राय, सीओ राकेश सिंह, बीडीओ रत्नाकर, इंस्पेक्टर संजीव कुमार मतदान केंद्र पर मौजूद हैं। खतौली में नगर पालिका में बनाए गए बूथ पर एमएलसी के लिए सभासद गुरुदत्त अरोरा ने वोट डाला।

सांसद लल्लू सिंह ने डाला वोट

अयोध्या जिला पंचायत कार्यालय में सांसद लल्लू सिंह ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं, अमेठी में विधान परिषद निर्वाचन के लिए विकास खंड कार्यलय जगदीशपुर में कुल 193 में से सुबह 9.43 बजे तक 17 वोट डाले गए। यहां पर 97 पुरुष और 96 महिला मतदाता है।

भगवान सिंह कुशवाहा ने किया मतदान

आगरा में खेरागढ़ विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने नगर निगम में मतदान किया। वहीं, फतेहपुर में इटावा सदर तहसील में विधायक सरिता भदौरिया मतदान के लिए पहुंची। भाजपा एमएलसी प्रत्याशी विजय शिवहरे आगरा नगर निगम पहुंचे हैं।

कड़ी सुरक्षा में हो रहा मतदान

आगरा के एत्मादपुर विकास खंड पर एमएलसी के लिए मतदाता जारी है। मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह है। बूथ पर एसडीएम व पुलिस फोर्स मौजूद है। आगरा के पिनाहट ब्लॉक परिसर में एमएलसी के लिए भी वोटिंग हो रही है। कुल 113 वोट हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। 

रामगोपाल यादव ने किया मतदान

सैफई में सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मतदान किया। उन्होंने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर निष्पक्ष चुनाव हुए तो समाजवादी पार्टी की सभी सीटें जीतेगी।

आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी सीट पर वोटिंग

आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी सीट पर भी मतदान जारी है। यहां से भारतीय जनता पार्टी ने विजय शिवह और समाजवादी पार्टी ने डॉ. दिलीप सिंह को प्रत्याशी बनाया है। इनके अलावा निर्दलीय हस्नूराम अंबेडकरी समेत दो अन्य प्रत्याशी भी मैदान में हैं। नगर निगम समेत आगरा में 16 और फिरोजाबाद में 9 स्थानों पर वोटिंग हो रही है।

चिरईगांव विकास खंड बूथ पर अब तक तीन मतदाताओं ने डाला वोट

वाराणसी के चिरईगांव विकास खंड द्वार पर एमएलसी के लिए चुनाव प्रक्रिया जारी है। केंद्र के बाहर समर्थक और मतदान करने वाले ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। चिरईगांव विकास खंड पर अब तक 3 वोट डाले गए हैं। पहला वोट बर्थरा कलां गांव के प्रधान व यूपी कालेज के पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार सिंह सन्नी ने मतदान किया। भाजपा प्रत्याशी डा. सुदामा पटेल भी चिरईगांव में बूथ पर पहुंचे। वहीं सपा प्रत्याशी उमेश यादव भी मतदान को लेकर अलर्ट हैं।

आगरा से दिग्गजों ने किया मतदान…

एत्मादपुर विधानसभा से विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह, उत्तर विधानसभा से विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल, खैरागढ़ से विधायक भगवान सिंह कुशवाहा और महापौर नवीन जैन ने किया मतदान.

मेरठ में सांसद ने डाला वोट

मेरठ में भी पार्षद मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंचे और वोट डाला। वहीं, सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भी मतदान किया। 

सपा प्रत्याशी हरीश कुमार यादव ने किया मतदान

फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद बूथ पर सपा प्रत्याशी हरीश कुमार यादव ने मतदान किया। वहीं, विधानसभा परिषद चुनाव में फतेहपुर कानपुर सीट के लिए जिले के 12 केंद्रों पर मतदान हो रहा है। इसमें जिले के 1605 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 108 मतदाता निरक्षर हैं।

MLC चुनाव के लिए मतदान जारी

बस्ती-सिद्धार्थनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में विधान परिषद सदस्य पद के चुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम चार बजे तक चलेगा। मतों की गिनती मंगलवार को होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। बस्ती में कुल 14 मतदान केन्द्र बनाये गए है, जो सभी क्षेत्र पंचायत कार्यालय में स्थापित है। बस्ती में कुल 2392 मतदाता है, जिसमें से 1126 महिला तथा 1266 पुरूष है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के पश्चात तीनों जिलों की सील मतपेटिकाएं शिवहर्ष किसान डिग्री कॉलेज में जमा की जाएंगी। सभी माइक्रो आब्जर्वर अपनी रिपोर्ट आयोग द्वारा नियुक्त आब्जर्वर को उपलब्ध कराएंगे। उन्होने स्वतंत्र, निष्पक्ष एंव शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को सतर्कतापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया है।

विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने किया मतदान

अमेठी के बहादुरपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत 116 मतों में सिर्फ चार अब तक चार वोट पड़े हैं। वहीं, बाराबंकी जिले की कुर्सी विधानसभा सीट से विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने भी मतदान कर दिया है। इनके अलावा गोंडा के बेलसर में पूर्व प्रमुख अजीत सिंह ने पहला वोट डाला।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एमएलसी चुनाव के लिए मतदान जारी

गोंडा में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव के लिए शनिवार को मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया है। प्रत्येक केंद्र पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में मतदान कराया जा रहा है। हालांकि सुबह 8 बजे से शुरू हुए इस मतदान में अपेक्षाकृत भीड़ कम दिखी। मतदान शाम 4 बजे तक होगा।

दोनों जिलों में 4908 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव लड़ रहे तीन उम्मीदवारों के भाग का फैसला करेंगे। समाजवादी पार्टी के कब्जे वाली इस सीट पर इस बार सपा ने निवर्तमान एमएलसी महफूज खां के बदले बलरामपुर के डॉ. भानु कुमार त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं सत्ताधारी दल भाजपा ने पूर्व विधायक अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है।

इस सीट पर तीसरे उम्मीदवार के रूप में गोंडा के सपा जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप और पप्पू यादव भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं। चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार व एसपी संतोष कुमार मिश्र ने भ्रमण कर विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मतदान के लिए 287 लोगों ने अपना सहयोगी भी लिया है।

इनकी भी जांच पड़ताल करने के बाद ही मतदान केंद्रों में प्रवेश दिया जा रहा है। मतदाताओं को घर से लाने के लिए भी उम्मीदवारों के समर्थक जुटे हुए हैं।

9 सीटों पर निर्विरोध चुने गए भाजपा के प्रत्याशी

गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, पूरे प्रदेश में MLC सीटों पर चुनाव आयोजित किए गए हैं. ‘मैं यहां अपना मतदान करने आया हूं. जो 36 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी. इनमें से 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने गए हैं। 27 सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं.’

फैजाबाद-अंबेडकरनगर एमएलसी सीट के लिए मतदान जारी

अयोध्या में 21 मतदान केंद्र पर मतदान हो रहा है। फैजाबाद में 12 व अंबेडकरनगर में 9 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 4042 मतदाता 3 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। भाजपा से डॉ हरिओम पांडे, सपा से निवर्तमान एमएलसी हीरालाल यादव व एक निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र देव तिवारी चुनाव मैदान में हैं। सुबह 8:00 बजे से 4:00 बजे तक मतदान होगा। सभी मतदान केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फोर्स तैनात है।

36 में से 9 सीटों पर भाजपा का दबदबा

यूपी विधान परिषद की 36 में से नौ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जा चुका है. समाजवादी पार्टी के कई जगहों पर उम्मीदवारों के नाम वापस लेने, पर्चा न भर पाने और पर्चा वापस लेने के कारण 9 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव भाजपा के पक्ष में चला गया. बदायूं सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनोद कुमार शाक्य ने अपना पर्चा वापस ले लिया. दूसरी सीट हरदोई की है जहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रजीउद्दीन ने भी अपना पर्चा वापस लेकर वहां भाजपा प्रत्याशी अशोक अग्रवाल की जीत पक्की कर दी.

लालबाग नगर निगम में दो मतदाताओं ने वोट डाला

लखनऊ में विधान परिषद चुनाव के लिए लालबाग नगर निगम में वोट डालने के लिए सभासद पहुंचने लगे हैं। बाजार शुकुल में कुल 136 मतों के सापेक्ष सुबह 8.10 बजे दो मतदाताओं ने वोट डाला। 

पेशेवर माफियाओं की 2,500 करोड़ रुपये की संपत्ति ज़ब्त

सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान जिन लोगों ने अवैध रूप से शासकीय, सार्वजनिक, गरीबों और व्यापारियों की संपत्तियों पर कब्ज़ा किया हुआ है। ‘एंटी भू माफिया टास्क फोर्स’ पूरे प्रदेश में उन कब्ज़ों को मुक्त कराने के लिए कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है। हमने अब तक पेशेवर माफियाओं की 2,500 करोड़ रुपए की संपत्ति को ज़ब्त किया है।

सीएम योगी ने किया मतदान

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में MLC चुनाव में वोट डाला। मतदान के बाद सीएम योगी ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में MLC सीटों पर चुनाव आयोजित किए गए हैं। मैं यहां अपना मतदान करने आया हूं। जो 36 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी। इनमें से 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने गए हैं। 27 सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं

27 सीटों पर मतदान जारी

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 27 सीटों के लिए मतदान जारी है। स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 27 सीटों के चुनाव में अधिकांश सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं प्रतापगढ़, वाराणसी और आजमगढ़ में निर्दलीय भी भाजपा का गणित बिगाड़ सकते हैं। परिषद में बहुमत हासिल करने के लिए भाजपा ने अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। 

परिषद की स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 36 सीटों पर हो रहे चुनाव में से भाजपा ने 9 सीटें निर्विरोध जीती है। शेष 27 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। भाजपा ने हर सीट पर एक प्रदेश पदाधिकारी और प्रदेश सरकार के एक मंत्री को प्रभारी तैनात किया है। पार्टी ने मतदाताओं को ए, बी और सी श्रेणी में बांटा है। हर सीट के मतदाताओं से चार से पांच चरण में अलग-अलग स्तर से संपर्क किया गया है। सी श्रेणी में उन मतदाताओं को रखा गया है जो भाजपा के खिलाफ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here