यूपी में छठे चरण में कुल 55.79 फीसदी मतदान हुए
अंबेडकर नगर में 62.66 फीसदी मतदान
बलिया में 52.01 प्रतिशत मतदान
बलरामपुर में 48.90 फीसदी मतदान
बस्ती में 57.20 प्रतिशत मतदान
देवरिया में 56.00 फीसदी मतदान
गोरखपुर में 58.89 प्रतिशत मतदान
कुशीनगर में 59.00 फीसदी वोटिंग
महराजगंज में 59.50 प्रतिशत मतदान
संतकबीर नगर में 52.20 फीसदी वोटिंग
सिद्धार्थनगर में 51.60 प्रतिश मतदान
महराजगंज में पांच बजे तक 59.55 प्रतिशत मतदान
फरेंदा——– 58.13 प्रतिशत
नौतनवां—–58.12 प्रतिशत
सिसवा——60.35 प्रतिशत
सदर——–60.67 प्रतिशत
पनियरा—-60.52 प्रतिशत
अखिलेश बोले- ममता बनर्जी को देख घबराए भाजपा के लोग, बंगाल की हार अबतक भूले नहीं
यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को ताबड़तोड़ जनसभाएं की। अखिलेश यादव लगातार दूसरे दिन जौनपुर पहुंचे। केराकत विधानसभा क्षेत्र के तरियारी में आयोजित जनसभा में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे।
उन्होंने कहा कि हमारे समर्थन में वाराणसी पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देखकर भाजपा वाले घबराए हुए हैं। वहां आज ममता बनर्जी के साथ ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ है। लग रहा है कि बनारस वाले इस बार भाजपा के झूठ का रस निकाल देंगे।
बलरामपुर सदर से भाजपा प्रत्याशी ने दी धमकी, किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि बलरामपुर सदर से भाजपा प्रत्याशी पलटू राम शिवपुर महंत पोलिंग बूथ पर पहुंच कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकी दी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
यूपी में 5 बजे तक 53.31 फीसदी मतदान
अंबेडकर नगर में 58.68 फीसदी मतदान
बलिया में 51.74 प्रतिशत मतदान
बलरामपुर में 48.41 फीसदी मतदान
बस्ती में 54.07 प्रतिशत मतदान
देवरिया में 51.51 फीसदी मतदान
गोरखपुर में 53.86 प्रतिशत मतदान
कुशीनगर में 55.01 फीसदी वोटिंग
महराजगंज में 57.48 प्रतिशत मतदान
संतकबीर नगर में 51.14 फीसदी वोटिंग
सिद्धार्थनगर में 49.83 प्रतिश मतदान
महराजगंज विधानसभा में पांच बजे तक 57.38
फरेंदा– 54.53 प्रतिशत
नौतनवा– 56.57प्रतिशत
सिसवा– 58.60 प्रतिशत
सदर— 58.83 प्रतिशत
पनियरा— 58.35 प्रतिशत05:24 PM,
हर्रैया में फिर रिकॉर्ड मतदान
बस्ती के हर्रैया विधानसभा क्षेत्र के पूरे अवधी बूथ संख्या 436 में फिर रिकॉर्ड मतदान। 5 बजे तक 80 प्रतिशत मतदान। वर्ष 2012 में इसी बूथ पर जिले में सर्वाधिक 92 प्रतिशत हुआ था मतदान।
गोरखपुर में शाम पांच बजे तक 53.90 फीसदी मतदान हुए
320 कैम्पियरगंज – 57.75 फीसदी
321 पिपराइच – 57.50 फीसदी
322 गोरखपुर शहर- 51.98 फीसदी
323 गोरखपुर ग्रामीण – 54.75 फीसदी
324 सहजनवां – 55.45 फीसदी
325 खजनी – 51.76 फीसदी
326 चौरी चौरा – 52.17 फीसदी
327 बासगांव – 49.34 फीसदी
328 चिल्लूपार – 52.07 फीसदी
दो घंटे से ईवीएम मशीन खराब
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि गोरखपुर जिले की गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा 323 के बूथ संख्या 305 पर लगभग दो घंटे से ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान बाधित है।
वोट देने के बाद मतदान केंद्र के पास बुजुर्ग की मौत
बस्ती के रुधौली विधानसभा क्षेत्र के अमरौली सुमाली में वोट देने के बाद मतदान केंद्र के पास बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह कई दिनों से बीमार थे।
फाजिलनगर विधानसभा 332 के बूथ संख्या 352 पर करीब 1 घंटे से ईवीएम मशीन खराब
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा 332 के बूथ संख्या 352 पर करीब 1 घंटे से ईवीएम मशीन खराब है। पार्टी ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।
पिपराइच के पूर्व प्रमुख ने की मतदान करने की अपील
पिपराइच के पूर्व प्रमुख मंजु पासवान व उनके पति रणजीत पासवान ने अपने गांव बहरामपुर में प्राथमिक विद्यालय में वोट डाला। साथ ही उन्होंने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।
सपा का भाजपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मतदान का आरोप
कुशीनगर जिले की कुशीनगर विधानसभा 333 के बूथ संख्या 347 पर समाजवादी पार्टी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है। साथ ही सपा का आरोप है कि अंबेडकर नगर जिले की आलापुर विधानसभा 279 के बूथ संख्या 355 पर भी फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं।
कुशीनगर में 48.49 तो बस्ती में 49 फीसदी मतदान हुआ
गोरखपुर के कुशीनगर विधानसभा सीट पर तीन बजे तक 48.49 फीसदी मतदान हुए है। इसके अलावा बस्ती में 49 प्रतिशत मतदान हुआ।
किस जिले में कितने प्रतिशत हुआ मतदान
दोपहर 3 बजे तक अंबेडकरनगर में सबसे ज्यादा 52.40 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. जबकि गोरखपुर में 46.44 फीसदी वोटिंग हुई है. बलरामपुर में सबसे कम 42.67 फीसदी मतदान हुआ है.
हमारी सरकार ने सरकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाया: पीएम मोदी
चंदौली में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारी सरकार ने कोरी घोषणाओं के बजाय सरकारी योजनाओं को उन लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है, जिनके वो हकदार हैं और जिनको सरकार की योजनाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार ही है जो महाराजा सुहेलदेव के योगदान को पूरे देश में लेकर गई है. वरना पहले वो भी एक जमाना था कि घोर परिवारवादियों को महाराजा सुहेलदेव सिर्फ चुनावों में याद आते थे.
वाराणसी में बोले अखिलेश यादव, पूर्वांचल इस बार भाजपा को साफ कर देगा
वाराणसी पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, मुझे भरोसा है कि पूर्वांचल इस बार भाजपा को साफ कर देगा. मैं पूर्वांचल की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि जब सपा सरकार बनेगी तब पूर्वांचल का अभूतपूर्व विकास कराने का काम किया जाएगा.
किस जिले में कितना मतदान
दोपहर 1 बजे तक अंबेडकरनगर में सबसे ज्यादा 40.60 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. जबकि कुशीनगर में 39.36 फीसदी वोटिंग हुई है. बलरामपुर में सबसे कम 29.89 फीसदी मतदान हुआ है.
अच्छे दिन के नाम पर रेलवे, एयरपोर्ट, बैंक बेच रहे हैं- ममता बनर्जी
वाराणसी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के लोग पहले कहते थे कि हम अच्छे दिन ले आएंगे. अच्छे दिन के नाम पर रेलवे, एयरपोर्ट, बैंक बेच रहे हैं. अच्छे दिन के नाम पर नोटबंदी कर दी
मैं एक योद्धा हूं- ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे डर नहीं है. मैं कायर नहीं हूं. मैं एक योद्धा हूं. मैंने अपने जीवन में कई बार पिटाई और गोलियों का सामना किया, लेकिन मैं कभी नहीं झुकी. कल जब वो मुझे घेर रहे थे, मैं अपनी कार से नीचे उतरी और उनका सामना करके देखा कि वो क्या कर सकते हैं. वो कायर हैं.
देश के गरीब लोगों के लिए काम कर रही है.हमारी सरकार- पीएम मोदी
जौनपुर में पीएम मोदी ने कहा कि हमने कोरोना के दौरान गरीब लोगों को मुफ्त राशन प्रदान किया, मुफ्त में टीका लगाया. हमारी सरकार देश के गरीब लोगों के लिए काम कर रही है.
सपा की सरकार बनेगी तो फौज, पुलिस में भर्ती निकालेंगे- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वाराणसी में कहा कि सपा की सरकार बनेगी तो फौज, पुलिस में भर्ती निकालेंगे. 11 लाख खाली पड़े सरकारी पदों को भरा जाएगा. शिक्षा मित्र, पुरानी भर्ती, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता सभी को समाजवादी पार्टी से उम्मीद है. हमारी सरकार आने के बाद हम इनके पक्ष में फैसला लेकर काम करेंगे.
1 बजे तक 40.60 फीसदी वोटिंग
अंबेडकर नगर में 1 बजे तक 40.60 फीसदी वोटिंग हुई है.
1 बजे तक 37.48 फीसदी वोटिंग
बस्ती में 1 बजे तक 37.48 फीसदी वोटिंग हुई है.
1 बजे तक 36.63 फीसदी वोटिंग
गोरखपुर में 1 बजे तक 36.63 फीसदी वोटिंग हुई है.
रामकोला में हो रही फर्जी वोटिंग
कुशीनगर जिले की रामकोला विधानसभा 335 के बूथ संख्या 344 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं.
बलिया में पड़ रहे फर्जी वोट- SP
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि बलिया जिले की बॉसडीह विधानसभा 362 के बूथ संख्या 132 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं. जबकि कई जिलों में ईवीएम खराब है.
यूपी छठे चरण का मतदान जारी…
किस जिले में कितना मतदान
11 बजे तक बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर और अंबेडकर नगर में 23 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है जबकि देवरिया में सबसे कम 19.58 फीसदी मतदान हुआ है.
11 बजे तक 21.87 फीसदी वोटिंग
बलिया में 11 बजे तक 21.87 फीसदी वोटिंग हुई है.
11 बजे तक 21.89 फीसदी वोटिंग
गोरखपुर में 11 बजे तक 21.89 फीसदी वोटिंग हुई है.
गोरखपुर में वोट डालने के बाद साधुगण

SP का आरोप- बलिया में चौकी इंचार्ज बीजेपी के पक्ष में वोट डलवा रहे
10 जिलों में 9 बजे तक का मतदान
छठे चरण में सुबह 9 बजे तक 8.69 फीसदी वोटिंग हुई है, जिसमें बस्ती में सबसे ज्यादा 9.88 फीसदी वोटिंग हुई तो बलिया में सबसे कम 7.57 फीसदी मतदान हुआ है. जिलेवार मतदान का प्रतिशत जानें.
SP का चौकी इंचार्ज पर आरोप
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि बलिया जिले की बैरिया विधानसभा-363 के बूथ नंबर 181, 182 पर चौकी इंचार्ज लालगंज लोगों को धमका कर बीजेपी के पक्ष में वोटिंग कराने की कोशिश कर रहा है. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले.
9 बजे तक 7.57 फीसदी वोटिंग
बलिया में 9 बजे तक 7.57 फीसदी वोटिंग हुई है.
9 बजे तक 9.88 फीसदी वोटिंग
बस्ती में 9 बजे तक 9.88 फीसदी वोटिंग हुई है.
हम गोरखपुर मंडल की सभी 9 सीटें जीतेंगेः रवि किशन
गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि बीजेपी दावे नहीं कर रही है. दावे वो लोग करते हैं जो झूठ की राजनीति करते हैं. उत्तर प्रदेश में 70 साल में जो काम नहीं हुए हैं वो पिछले 5 साल में हुए हैं. हम गोरखपुर मंडल की सभी 9 सीटें जीतेंगे. उन्होंने आगे कहा कि पूर्वांचल क्षेत्र में मतदान ऐतिहासिक होगा. बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. अब यूपी की जनता ने यहां ‘राम राज्य’ बनाने का फैसला कर लिया है.
वोट डालने के बाद CM योगी

बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी- रवि किशन
गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि हम गोरखपुर मंडल की सभी 9 सीटें जीतेंगे. पूर्वांचल क्षेत्र में मतदान ऐतिहासिक होगा. बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. अब यूपी की जनता ने यहां ‘राम राज्य’ बनाने का फैसला किया है.
शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है सभी जगहों पर मतदान- अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी
यूपी के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडी राम तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन के छठे चरण की 57 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 8.69 हुआ है. सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है. सभी जगह पर मतदान का अच्छा माहौल है. कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है.
छठे चरण में सुबह 9 बजे तक 8.69 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सुबह 9 बजे तक 8.69% मतदान हुआ है.
ईवीएम खरब होने की वजह से एक घंटे बाधित रहा मतदान
संतकबीर नगर जिले की मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 156 प्रथमिक विद्यालय बरगदवां खुर्द में मशीन खरब होने की वजह से एक घंटे से मतदान बाधित रहा। बनकटा ब्लॉक के बतरौली गांव में बूथ संख्या 319 में इवीएम खराब होने से 20 मिनट मतदान प्रभावित हुआ। अहिरौली बघेल बूथ संख्या 269 पर इवीएम खराब हो गई, जिसके कारण मतदान रूक गया।
ओम प्रकाश राजभर ने बलिया में डाला वोट
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में बलिया में मतदान किया.
इस बार हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे- संजय निषाद
गोरखपुर में निषाद पार्टी के संस्थापक संजय निषाद ने वोट डालने के बाद कहा कि इस बार हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. निषाद पार्टी ने बीजेपी से गठबंधन किया है.
महाराजगंज समेत कई जिलों में EVM खराब- सपा
समाजवादी पार्टी ने महाराजगंज, गोरखपुर, बस्ती और कुशीनगर, देवरिया, संतकबीर नगर, बलिया समेत कई जगहों पर EVM खराब का आरोप लगाया. ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित.
सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बनाने के लिए करें वोट- मायावती
बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि यूपी के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर आज की वोटिंग में भी अपने एक-एक वोट के मताधिकार से रोटी-रोजी व रोजगार-युक्त अच्छे दिन के लिए सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की बीएसपी सरकार बनाना सुनिश्चित करें ताकि जातिवादी, संकीर्ण सोच व तानाशाही प्रवृति वाली सरकार से मुक्ति मिल सके. साथ ही कहा कि यूपी में अब तक पांच चरण के मतदान में निराशा व हताशा के बाद विरोधी लोग अब हिंसा, अभद्रता व असभ्य आचरण आदि के हथकण्डे पर उतर आए हैं, जिससे लोगों को अपना संयम नहीं खोना है बल्कि ऐसी पार्टियों को वोट की मार के जरिए अपनी मजबूत सरकार बनाने के मिशन में डटे रहना है. महिला सम्मन व लोगों को सुरक्षा एवं आत्म-सम्मान के साथ रोजी-रोजगार की व्यवस्था करना ही अच्छी सरकार की पहचान है, जिस मामले में केवल बीएसपी का रिकॉर्ड ही बेहतरीन रहा है. ये याद रखने की बात है ताकि आने वाला समय भी, वर्तमान की तरह, संकट व जुमलेबाजी के चक्रव्यू में ही न फंसा रह जाए.
सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं शुभावती शुक्ला ने वोट डाला
गोरखपुर शहरी विधानसभा सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शुभावती शुक्ला ने वोट डाला.
अखिलेश यादव का आज वाराणसी, सोनभद्र और जौनपुर का दौरा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज वाराणसी, सोनभद्र और जौनपुर का दौरा. सातवें और आखिरी चरण के उम्मीदवारों के लिए करेंगे चुनाव प्रचार.
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने डाला वोट
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया. वोट देने के बाद जगदंबिका पाल ने कहा कि आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा दिन है, मेरी सबसे अपील है कि मतदान करें.
बीजेपी को 350 से ज्यादा सीटें मिलेंगी- उपेंद्र तिवारी
वोट डालने के बाद उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि बीजेपी पूरे बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में आ रही है. इस बार बीजेपी को 350 से ज्यादा सीटें आ रही हैं.
300 के पार जाकर अपनी सरकार बनाएगी बीजेपी- सांसद शिव प्रताप शुक्ला
बीजेपी सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर में मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद के मुद्दे पर मैंने अपना वोट दिया है. योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के लिए बहुत कुछ किया है. बीजेपी 300 के पार जाकर अपनी सरकार बनाएगी.
देवरिया, संतकबीर नगर, बलिया समेत कई जगहों पर EVM खराब- सपा
समाजवादी पार्टी ने देवरिया, संतकबीर नगर, बलिया समेत कई जगहों पर EVM खराब का आरोप लगाया. ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित
मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बलिया में डाला वोट
उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में बलिया में मतदान किया.
मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने डाला वोट
बलिया से चुनाव लड़ रहे यूपी के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने जनता से मतदान करने की अपील की. साथ ही कहा कि प्रदेश में बीजेपी और योगी आदित्यनाथ की लहर है. हमें विश्वास है कि हम 350 से अधिक सीटें जीतेंगे.
80 फीसदी से अधिक सीटें जीतेंगे और बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता जनार्दन में उत्साह है. ये आम लोगों की जागरूकता का प्रमाण है कि जनता अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक है. 9 जनपदों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि बीजेपी को वोट दें. हम 80 फीसदी से अधिक सीटें जीतेंगे और बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर विधानसभा चुनाव के छठे चरण में वोट डाला.
बीजेपी उम्मीदवार सतीश चंद्र द्विवेदी ने सिद्धार्थनगर में डाला वोट
बीजेपी उम्मीदवार सतीश चंद्र द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया
गोरखपुर, बस्ती और कुशीनगर में कई जगहों पर EVM खराब- सपा
समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर, बस्ती और कुशीनगर में कई जगहों पर EVM खराब का आरोप लगाया. ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित.
80 फीसदी से अधिक सीटें जीतेंगे और बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी- सीएम योगी
वोट देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता जनार्दन में उत्साह है. ये आम लोगों की जागरूकता का प्रमाण है कि जनता अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक है. 9 जनपदों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि बीजेपी को वोट दें. हम 80 फीसदी से अधिक सीटें जीतेंगे और बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी.
अंबेडकरनगर में EVM खराब- समजावादी पार्टी
समाजवादी पार्टी ने कहा कि अंबेडकरनगर के जलालपुर 280 के बूथ संख्या 252 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हुआ है. साथ ही महराजगंज की सिसवा 317 के बूथ संख्या 37 पर पहले से जारी नंबर से नहीं मिल रही है ईवीएम मशीन का नंबर. कृपया चुनाव आयोग मामले का संज्ञान लें.
सभी वोटर्स अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है. सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वो अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों. आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वोट डाला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या नगर क्षेत्र में वोट डाला.
यूपी में छठे चरण के लिए मतदान शुरू
यूपी में छठे चरण के लिए मतदान शुरू. 57 सीटों पर हो रही वोटिंग.