प्यार-बेवफाई… जबरन हुई शादी तो छोड़कर भागा, लौटते ही हुआ हमला

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सीबीगंज इलाके में शुक्रवार रात एक खौफनाक वारदात हुई. नमाज पढ़कर लौट रहे एक पिता और बेटे पर हमलावरों ने चाकुओं से हमला कर दिया. इस हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरी घटना सरनिया गांव में हुई. घटना से इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, तौहीद अली 45 वर्षीय और उनके बेटे जाहिद अली 22 वर्षीय शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे नुरुल मदार मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे. जब वे नमाज पढ़कर बाहर निकले, तभी छह हमलावरों ने उन पर अचानक चाकुओं से हमला कर दिया. हमलावरों ने तौहीद अली पर ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई हमले कर दिए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बेटा जाहिद अली भी गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा.

इस घटना से मस्जिद के बाहर अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गंभीर रूप से घायल जाहिद अली को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

निकाह की वजह से हुई थी रंजिश

परिजनों का आरोप है कि यह पुरानी रंजिश का मामला है. तौहीद अली का गांव के दबीर नामक व्यक्ति से पहले से विवाद चल रहा था. एक साल पहले दबीर की बेटी की शादी तौहीद अली के बेटे जाहिद अली से हुई थी. लड़की ने जाहिद से शादी करने की जिद की थी. जिसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई. पंचायत ने निकाह कराने का फैसला सुनाया और दोनों का निकाह हो गया.

वहीं मृतक के भांजे मोहम्मद इकरार का कहना है कि जाहिद इस शादी के लिए तैयार नहीं था, लेकिन पंचायत के दबाव में उसे शादी करनी पड़ी. निकाह के कुछ समय बाद जाहिद काम के सिलसिले में दिल्ली चला गया. जबकि उसकी पत्नी अपने मायके में ही रहने लगी. इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ता गया.

पहले भी मिल चुकी थी धमकी

मोहम्मद इकरार का आरोप है कि तीन दिन पहले भी दबीर के बेटों ने तौहीद अली और जाहिद पर हमला किया था. उस वक्त वे किसी तरह बच गए थे. परिवारवालों का आरोप है कि इस बार दबीर, उसके बेटे नाजिम, आजम, मुनाजिर, इकराम और एक अन्य साथी ने मिलकर साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया.

वहीं सीओ संदीप सिंह ने बताया कि पिता-पुत्र पर मस्जिद के बाहर हमला हुआ था. जिसमें पिता की मौत हो गई और बेटा घायल है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here