राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र के पुरनिया रेलवे क्रॉसिंग इलाके में मोहर्रम जुलूस के दौरान एक हादसा हो गया। जुलूस के दौरान ताजिए के साथ ही एक युवक सड़क के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। युवक गंभीर रूप से झुलस गया।
आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ। जुलूस का रूट तय होने के बावजूद तारों को ठीक नहीं किया गया था।
जिस समय हादसा हुआ पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे।