लखनऊ: मजार में तोड़फोड़ करने वाले दोनों सगे भाइयों से एटीएस और एनआईए करेगी पूछताछ

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तीन मजार में तोड़फोड़ करने वाले दो सगे भाइयों से पूछताछ करने के लिए सोमवार को एटीएस लखनऊ की टीम शेरकोट थाने पहुंची। वहीं एसटीएफ की भी एक टीम सोमवार को शेरकोट में डेरा डाले रही। एनआईए की टीम भी शाम ढलने तक बिजनौर पहुंच जाएगी जो कि अभी रास्ते में ही है। पुलिस की टीम ने एक आरोपी का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया। तीन मजार में तोड़फोड़ करने वाले दो सगे भाइयों से पूछताछ करने के लिए रात में ही मुरादाबाद से एलआईयू और एटीएस की टीम पहुंच गई थी।

वहीं दोनों सगे भाइयों से पूछताछ करने के लिए रविवार रात में ही मुरादाबाद से एलआईयू और एटीएस की टीम बिजनौर पहुंची थी। बताया गया कि पकड़े गए दोनों भाई देवबंदी फिरके से ताल्लुक रखते हैं जो की मजार में विश्वास नहीं रखते।

ये था मामला
बिजनौर के शेरकोट में असामाजिक तत्वों ने रविवार शाम थाना क्षेत्र में चार अलग-अलग स्थानों पर मजारों पर तोड़फोड़ कर माहौल खराब करने का प्रयास किया था। पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  

एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह ने बताया कि घटना रविवार शाम की है। असामाजिक तत्वों ने शेरकोट में कुतुब शाह, थाने के पास स्थित एक मजार, हरेवली में जलाल शाह, घोसियावाला गांव की भूरे शाह मजार व एक अन्य मजार पर तोड़फोड़ की। मजार पर पड़ी चादर को भी जलाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। 

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि शेरकोट में एक बड़ी सांप्रदायिक साजिश को रोका गया है। धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फील्ड अधिकारियों को और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं और लगातार सोशल मीडिया की निगरानी भी चल रही है।  

बता दें कि आरोपी कमाल और आदिल से एटीएस लखनऊ, एसटीएफ और एनआईए की टीम पूछताछ करेंगी। जल्द ही केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम बिजनौर पहुंचने वाली है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here