लखनऊ: बाइक सवार ने चार बच्चों को कर लिया अगवा… पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी

राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड में शनिवार सुबह बाइक सवार ने चार बच्चों को अगवा कर लिया। घटना से वहां हड़कंप मच गया। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई।

विभवखंड एक निवासी आशाराम का 11 वर्षीय बेटा गुल्लू दोस्त विष्णु 10, भाई ब्रह्मा 9 और अब्दुल रहमान 7 दोपहर करीब एक बजे विभूतिखंड में मंत्री आवास के पास टहल रहे थे। इलाके के एक दुकानदार ने बताया कि बच्चों के पास एक बाइक सवार आ कर रुका और कुछ बातचीत की।

पुलिस ने दुकानदार से पूछताछ की

इसके बाद चारों बच्चे बाइक में बैठ कर कहीं चले गए। दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह के मुताबिक दुकानदार से पूछताछ की। फुटेज भी देखे।

करीब पौने तीन बजे बच्चे घर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि उन्हें अगवा नहीं किया गया था। बल्कि वह लिफ्ट मांगकर घूमने गए थे। अब पार्क में घूमने के बाद वापस लौट आए हैं। बात सुनकर लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया।    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here