लखनऊ: फेसबुक पर दोस्ती के बाद सिपाही ने युवती ने किया दुष्कर्म

लखनऊ के माल इलाके में रहने वाली युवती से पीएसी के सिपाही ने फेसबुक पर दोस्ती की और फिर मिलने के बहाने हरिद्वार बुलाकर होटल में दुष्कर्म किया। विरोध पर आरोपी ने शादी का झांसा देकर चुप करा दिया। फिर कई बार शारीरिक शोषण किया। बाद में आरोपी सिपाही शादी से मुकर गया। पीड़िता ने तालकटोरा थाने में केस दर्ज कराया है।

माल इलाके की रहने वाली युवती की मार्च 2023 में फेसबुक पर सहारनपुर निवासी पीएसी के सिपाही अनुज पंवार से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। मई 2023 में अनुज युवती से मिलने लखनऊ आया और उसे तालकटोरा बुलाया। वहां मुलाकात होने पर अनुज ने युवती को घूमने के लिए हरिद्वार बुलाया। युवती हरिद्वार पहुंच गई। जहां अनुज उसे एक होटल के कमरे ले गया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर अनुज ने शादी का वादा किया और किसी से शिकायत न करने की बात कही। शादी के झांसे में आकर युवती चुप हो गई।

पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद अनुज कई बार उससे मिलने लखनऊ आया और उसका शारीरिक शोषण किया। 21 दिसंबर को युवती ने अनुज से शादी की बात रखी तो उसने मना कर दिया। युवती ने माल थाने में शिकायत की तो पुलिस ने घटनास्थल तालकटोरा बताकर टरका दिया। इस पर युवती तालकटोरा थाने पहुंची और इंस्पेक्टर को आपबीती सुनाई। जिसके बाद आरोपी अनुज पंवार के खिलाफ तालकटोरा थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here