यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम संगमम का शनिवार को उद्घाटन किया।
संगीत नाटक अकादमी में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में जैन, मलयाली, असमिया, मराठा, कश्मीरी, राजस्थानी, पंजाबी, उड़िया, सिंधी, गुजराती, अवधी, भोजपुरी, बंगाली, असमिया, तमिल आदि संस्कृतियों की झलक, खानपान और प्रस्तुतियां में देखने को मिलेंगी।
इस अवसर पर जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन के सहयोग से विभिन्न उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए हैं।
कल आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे।