लखनऊ: जंक्शन पर मॉकड्रिल के दौरान बंदरों ने फाड़ डाले पार्सल, जरूरी कागजात भी हो गए नष्ट

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर छह पर बीस बोरियों में रेल मेल सेवा द्वारा पार्सल रखवाया गया था। इसी दौरान कई बंदर वहां पहुंचे और उन्होंने बोरियों को फाडकर सामान बिखेर दिया तथा तहस-नहस कर दिया। 

बंदरों ने दस से अधिक पार्सल की बोरियों को फाड़ दिया। बोरियों में ट्रिमर, स्टेशनरी आदि का सामान था। गाड़ियों के इंश्योरेंस से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे। मौके पर आरपीएफ व जीआरपी मौजूद थी। 

बंदरों के आतंक का आलम यह रहा कि एक आरपीएफ कर्मी ने उनको भगाने की कोशिश की तो उस पर हमला कर दिया।

बता दें कि जी 20 के दौरान दिल्ली जाने वाले पार्सल पर रोक लगी थी, जिसके हटने पर पार्सलों को भेजा जाना था। पर बंदरों ने सब तहस-नहस कर दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here