लखनऊ: शार्ट सर्किट से फ्लैट में लगी आग, फायर यूनिट ने आग में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाला

सुशांत गोल्फ सिटी के अशोक विहार कॉलोनी स्थित चार मंजिला मोहिनी रेजिडेंसी के भूतल पर शनिवार की सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार, क्षेत्रीय अग्निशमन अधिकारी मामचंद बड़गूजर फायर यूनिट व पांच दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे।

फायर यूनिट ने आग पर काबू पाने के साथ ही वहां फंसे आधा दर्जन लोगों को बीए सेट की मदद से सकुशल बाहर निकाला। एफएसओ पीजीआई मामचंद बड़गूजर के मुताबिक स्वास्थ विभाग में तैनात रणधीर सिंह पत्नी बिंदिया सिंह व बेटी रिया के साथ अशोक विहार स्थित मोहिनी रेजिडेंसी अपार्टमेंट में भूतल के फ्लैट संख्या जी-दो रहते हैं।

शनिवार सुबह करीब 4.48 बजे अचानक शार्ट सर्किट से फ्लैट में आग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने फ्लैट को घेर लिया और चारो तरफ़ धुआं भर गया। रणधीर पत्नी और बेटी के साथ भाग कर बाहर आ गये और शोर मचाया। शोर सुनकर प्रथम तल के लोग भी निकल आए लेकिन तब तक आग की लपटों ने जीने को भी अपनी चपेट में लिया।

इसी बीच घटना की सूचना पाकर सीएफओ व एफएसओ पीजीआई की अगुवाई में फायर यूनिट दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे।द मकल ने कड़ी मशक्कत  के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। उधर,आग के बीच प्रथम तल पर फंसी महिला समेत 6 लोगों को बीए सेट के जरिए मामचंद ने मातहतों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला तब जाकर लोगों में राहत की सांस ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here