उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप और हत्या केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज बुधवार को सुनवाई होनी है. माना जा रहा है कि सीबीआई आज हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर सकती है. बता दें सीबीआई आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट करा रही है. पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट ने सीबीआई को स्टेटस रिपोर्ट देने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट ने हाथरस कांड का स्वतः संज्ञान लिया था.