राजधानी लखनऊ के कैंट इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को घर में घुस कर गोली मार दी। बदमाशों ने हत्या के पहले घर में मौजूद बच्चों व पत्नी को कमरे में बंद कर दिया और फिर युवक वीरेंद्र कुमार ठाकुर को गोली मार दी।
प्रभारी निरीक्षक कैंट ने बताया कि वीरेंद्र कुमार ठाकुर (42) दिव्यांग है। उसकी दो पत्नियां हैं। जिसमें से एक घर छोड़कर जा चुकी है। वह अपनी दूसरी पत्नी व दो बच्चों के साथ कैंट स्थित घर में था तभी आए बदमाशों ने उसकी पत्नी व बच्चों को कमरे में बंद किया और उसे गोली मार दी।