यूपी के सीतापुर जेल में करीब दो साल से बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात के लिए ओम प्रकाश राजभर ने टाइम मांगा है. बताया जा रहा है कि ईद से पहले राजभर की सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मुलाकात हो सकती है. सूत्र बताते हैं कि ओम प्रकाशराजभर के साथ मऊ जिले के विधायक अब्बास अंसारी भी साथ मौजूद रहेंगे. इस दौरान तमाम मुद्दों पर आजम खान से चर्चा हो सकती है.
बता दें कि पिछले कई दिनों से अखिलेश यादव से आजम खान की नाराजगी की खबरें जोरों पर हैं. इन्हीं खबरों के बीच शिवपाल यादव ने सीतापुर जेल पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी. शिवपाल सिंह यादव ने खुद एक बयान में कहा है कि ईद के बाद नई पार्टी बनाने पर बैठक होगी. जबकि वह शुरुआत से ही आजम खान के पक्ष में रहे हैं.