लखनऊ: पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के सात घंटे बाद फिर से हुआ धमाका, गाय की मौत

गाजीपुर। गुडंबा के बेहटा गांव में रविवार सुबह हुए विस्फोट के सात घंटे बाद सेमरा गांव स्थित एक अवैध पटाखा गोदाम में तेज धमाका हुआ। इस हादसे में एक गाय की मौत हो गई और एक भैंस घायल हो गई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पूरा गोदाम धराशायी हो गया। गोदाम का मालिक सुबह हुए विस्फोट में मारे गए आलम का भतीजा शेरू था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोदाम में विस्फोट क्यों हुआ। पुलिस जांच कर रही है।

सूत्रों के अनुसार, शेरू ने सेमरा गांव में करीब हजार स्क्वायर फीट का गोदाम बनाया था। रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे हुए विस्फोट में गोदाम पूरी तरह ढह गया और गोदाम में रखे पटाखे आसपास तक फैल गए। विस्फोट की चपेट में आने से मिश्रपुर डिपो निवासी मुन्नू की गाय की मौत हुई और भैंस घायल हो गई।

धमाके की सूचना मिलने पर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह, एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह, एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह और आसपास के थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दमकल की दो गाड़ियां भी पहुंचीं और गोदाम में सुलग रहे पटाखों को पानी डालकर बुझाया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम के विस्फोट की तीव्रता सुबह वाले विस्फोट से लगभग पांच गुना ज्यादा थी। धमाके की आवाज तीन-चार किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और आसपास के लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आए।

विस्फोट के दौरान सेमरा गांव निवासी अमन, जो गोदाम से लगभग 400 मीटर दूर अपने घर जा रहे थे, को उड़ी हुई ईंट से मामूली चोट लगी।

गोदाम में अचानक सुलगने वाले पटाखों के कारण पुलिस अधिकारियों को भी सुरक्षित दूरी पर खड़े होना पड़ा। दमकल की मदद से सुलगते पटाखे बुझाए गए और आसपास के लोगों को घटनास्थल से दूर रखा गया।

स्थानीय चर्चा के अनुसार, विस्फोट उस समय हुआ जब शेरू गोदाम से माल हटाने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है और अभी जांच जारी है।

विस्फोट की ताकत इतनी थी कि आसपास की बाउंड्री वॉल गिर गई और 400 मीटर दूर हफीज गाजी के मकान की पानी की टंकी और सोलर पैनल टूट गए, दीवारों में दरारें आ गईं। गोदाम के मालिक के पास लाइसेंस था या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here