लखनऊ विश्वविद्यालय : पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 से

  • विद्यार्थियों के डेटा मिलने के साथ ही विवि प्रशासन परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर देगा। इसकी भी तैयारी आखिरी चरण में है।विद्यार्थियों के डेटा मिलने के साथ ही विवि प्रशासन परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर देगा। इसकी भी तैयारी आखिरी चरण में है।
  • लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक व परास्नातक कोर्सों की पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 मार्च से प्रस्तावित की जा रही हैं। विवि प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। विद्यार्थियों के डेटा मिलने के साथ ही विवि प्रशासन परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर देगा। इसकी भी तैयारी आखिरी चरण में है। 
  • वहीं इस साल पहली बार विवि से संबद्ध हुए रायबरेली, सीतापुर, हरदोई व लखीमपुर में भी पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन होगा। जिसके लिए विवि प्रशासन अतिरिक्त तैयारी कर रहा है।

विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण के कारण नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया देर तक चली।

जब पढ़ाई शुरू हुई तो फिर कोविड के कारण इसमें ब्रेक लगा। हालांकि ऑनलाइन क्लास चल रही थी, लेकिन काफी विद्यार्थियों का कोर्स नहीं पूरा हो पाया। इसे देखते हुए विवि प्रशासन ने इनकी परीक्षाएं होली के बाद 23 मार्च से शुरू करने की कवायद शुरू की है। इन विद्यार्थियों को कोर्स पूरा करने के लिए पूरा समय देगा। 


तब तक यूजी-पीजी तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं भी समाप्त हो जाएंगी।

जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही इनका विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी करेगा। वहीं इस साल पहली बार चार नए जिलों के कॉलेजों के जुड़ने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन अतिरिक्त तैयारियां कर रहा है। एक तरफ सीसीटीवी कैमरे से परीक्षाओं की निगरानी होगी। वहीं इन जिलों के लिए अलग से शिक्षकों का उड़न दस्ता भी बनाया जाएगा। जो समय-समय पर वहां जाकर परीक्षाओं की सुचिता की जांच करेगा।

लॉ की परीक्षाएं भी होली बाद
विश्वविद्यालय के सामान्य पाठ्यक्रमों की ही तरह एलएलबी तीन वर्षीय व पांच वर्षीय पाठ्यक्रम के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं भी होली के बाद ही शुरू की जाएंगी। डीन लॉ प्रो. सीपी सिंह की ओर से विद्यार्थियों को सूचित किया गया है कि उनकी पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं होली के बाद आयोजित की जाएंगी। एक सप्ताह में इसकी स्कीम भी जारी कर दी जाएगी। बता दें कि विभाग की ओर से पूर्व में जनवरी में ही परीक्षाएं प्रस्तावित कर ली गई थीं। जिनका विद्यार्थियों ने विरोध किया था। फिर इसे टाल दिया गया। हाल में इन परीक्षाओं को तीन मार्च से आयोजित करने का नोटिस जारी किया गया था। जो अब होली के बाद आयोजित होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here