लखनऊ: यजदान अपार्टमेंट की याचिका खारिज, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज के प्राग नरायन रोड पर नजूल की जमीन पर बने छह मंजिल के अपार्टमेंट यजदान को तोड़ने के बीच आने वाली अड़चनें खत्म हो गई है। एलडीए ने भी यजदान अपार्टमेंट को पूरी तरह जमींदोज करने के लिए सोमवार से फिर से हथौड़ा चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

सोमवार को 40 से अधिक कामगार हथौड़ा के जरिये छत एवं दीवारों का गिराने में मजदूर सुबह से शाम तक जुटे रहे। उधर, जोन छह के प्रभारी (प्रवर्तन) राम शंकर ने बताया कि यजदान अपार्टमेंट की तरफ से लोग शासन एवं न्यायालय में गये थे। मगर, कोई राहत नही मिली।

उनका मुकदमा खारिज होने के बाद यजदान अपार्टमेंट को पूरी तरह ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब इसके तोड़ने में भी कोई व्यवधान नहीं आएगा। यह अलग बात कि यजदान अपार्टमेंट में जिन 36 परिवारों ने फ्लैट खरीदा उनको झटका लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here