शराब में पेशाब मिलाकर पिलाया, जनेउ तक तोड़ा… लखनऊ में वकील से मारपीट

वैसे तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक अलग ही मिजाज का शहर है. इसलिए तो कहा जाता है कि ‘मुस्कराइए आप लखनऊ में हैं’. लेकिन इसी लखनऊ में एक ऐसी घटना हुई है जो मुस्कराना तो दूर, पूरा समाज शर्मसार है. जी हां, यहां एक वकील को होली के बहाने घर बुलाकर मारपीट करने और शराब के गिलास में पेशाब कर जबरन पिलाने का मामला सामने आया है. इस घटना को किसी और ने नहीं, बल्कि खुद वकील के अपने ही मुवक्किल विनोद कुमार, उसके बेटे, पड़ोसी दुकानदार समेत 4 लोगों ने अंजाम दिया है. मामला 18 मार्च की शाम का है, लेकिन पुलिस ने इसे अब दर्ज किया है.

लखनऊ में पारा थाना क्षेत्र के शिवपुरी जलालपुर में रहने वाले वकील धीरसेन भट्ट ने पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि देवपुर में रहने वाले उनके मुवक्किल विनोद कुमार ने होली मिलने का अग्राह किया था. उनके बुलावे पर वह 18 मार्च की रात नौ बजे पहुंचा तो आरोपी विनोद ने उन्हें बाहर वाले कमरे में बैठाया और देशी शराब के दो डिब्बे उनके सामने लाकर रख दिया. वकील ने बताया कि उसने दारू पीने से मना कर दिया आरोपियों ने उसे भावनात्मक ब्लैकमेल कर एक गिलास में दारू पिलाया.

बेलचा से की मारपीट

वकील के मुताबिक इस दौरान आरोपियों ने अपने घर के बाहर उनके नाम का नेम प्लेट लगा रखा था. इस बात पर उन्होंने आपत्ति की तो विनोद और उसके बेटे ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इतने में पड़ोस में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान करने वाला व्यक्ति वहां आ गया और उसने बेलचा से उनके ऊपर प्रहार किया. गनीमत रही कि उन्होंने अपने हाथ पर बेलचे का वार रोक लिया. इससे उनका हाथ फट गया. इसके बाद आरोपियों ने उसी बेलचे से उनके बांह पर मारा और गाली गलौच करते हुए एक गिलास में पेशाब कर उन्हें जबरन पिलाया.

जनेऊ तोड़ी और सोने की चेन लूटी

इस दौरान आरोपियों ने उनका जनेऊ तोड़ते हुए उनके गले से सोने की चेन भी छीन ली. इतने से भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो उनके पेट में डंडा घूसेड़ते हुए जान से मारने की कोशिश की. संयोग अच्छा था कि उनकी चीख पुकार सुनकर पास पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए और बड़ी मुश्किल से उन्हें आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया. पीड़ित वकील के मुताबिक उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी चौकी पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दी है. पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here