माफिया मुख्तार व बाहुबली रमाकांत की वीसी से हुई पेशी

माफिया मुख्तार अंसारी व बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की बुधवार को एक-एक मामलों में जनपद न्यायालय में पेशी थी। दोनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय में पेश हुए। अधिवक्ताओं के हड़ताल के चलते किसी भी मामले में सुनवाई नहीं हो सकी और न्यायाधीश से अगली तारीख दे दिया।

तरवां थाना के ऐराकला गांव में हुए मजदूर हत्याकांड में माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर लगा हुआ है। इस मामले की सुनवाई एमपीएमएलए कोर्ट के न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा की अदालत में चल रही है। बुधवार को इस मामले में तारीख थी। जिसमें माफिया मुख्तार अंसारी बांदा जेल से वीसी के माध्यम से न्यायाधीश के समक्ष पेश हुआ। वहीं बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव की तहबरपुर थाने में दर्ज आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बुधवार को एमपीएमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट के न्यायाधीश अशोक कुमार की अदालत में पेशी थी। वे भी फतेहगढ़ जेल से वीसी के माध्यम से कोर्ट के समक्ष पेश हुए। बुधवार को बार कौंसिल के आह्वान पर अधिवक्ता हड़ताल पर थे। जिसके चलते माफिया मुख्तार व बाहुबली रमाकांत यादव के मामलों में सुनवाई नहीं हो सकी। माफिया मुख्तार मामले में सुनवाई के लिए अब 11 सितंबर की तो बाहुबली रमकांत मामले में छह सितंबर की तिथि सुनवाई के लिए नियत की गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here