महाकुंभ: जवानों को मेडल के साथ एक हफ्ते की छुट्टी भी मिलेगी- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले जवानों को 10 हजार रुपये बोनस, महाकुंभ सेवा मेडल और प्रशस्ति पत्र देने का एलान किया है। साथ ही जवानों को फेजवाइज एक-एक हफ्ते की छुट्टी देने की घोषणा भी की।

गंगा पंडाल में सीएम योगी ने यूपी पुलिस और केंद्र के जवानों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज शहर 25 लाख लोगों के क्षमता वाला शहर है। यहां करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। जिसकी सुरक्षा-व्यवस्था किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं थी। लेकिन, हमारे राज्य और केंद्र के जवानों ने जिस कर्तव्य और समर्पण भाव से मेला को सफल बनाया वह इसके लिए बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने कहा, हमने पिछले आठ सालोें में अपनी यूपी पुलिस की क्षमता देखी है। उन्हें पूरा भरोसा था कि वह इस विशाल अनुष्ठान को बेहतर तरीके से सफल बनाएंगे। एक पुरानी बात को याद करते हुए उन्होंने कहा, 2017 में सीएम बनने के बाद एक बार मैं सुबह-सुबह अचानक लखनऊ पुलिस मुख्यालय के बैरक का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गया।

दरवाजा खोला तो दो पुलिस वाले टूटी चारपाई पर सो रहे थे, एक पुलिसकर्मी अचानक उठा और उन्हें आश्चर्य से देखने लगा। मैंने कहा- आराम करिए, आप जो समझ रहे हैं मैं वहीं हूं। उसके कुछ ही देर बाद वहां पर डीजीपी और मुख्य सचिव भी पहुंच गए। फिर उन्होंने उसी समय आदेशित किया कि प्रदेश के हर जनपद की पुलिस लाइन, थाने और चौकियों में पुलिस के रहने के लिए अच्छे बैरक होने चाहिए। ताकि वह ड्यूटी के बाद आराम से अपनी नींद पूरा कर सकें। आज ज्यादातर जनपदों में बैरक तैयार करके उन्हें सौंप दिया गया है या तो पूर्ण होने के कगार पर हैं।

पुलिस ने चुनौतियों पर विजय पाई और अनुशासन का दिया परिचय

सीएम ने कहा कि महाकुंभ में पुलिस ने क्राउड मैनेजमेंट, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मौनी अमावस्या पर एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई, लेकिन 15-20 मिनट में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को इलाज मुहैया कराया गया। आग की घटनाओं को 10 मिनट में नियंत्रित किया गया, जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई। इस संवाद के साथ ही सीएम ने पुलिसकर्मियों के साथ भोजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उनके योगदान को यादगार बताते हुए उसकी सराहना की।

इस अवसर पर डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, एडीजी जोन भानू भास्कर, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, आईजी रेंज, डीआईजी कुम्भ, एसएसपी मेला, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और मेलाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here