नूपुर शर्मा के समर्थन में कांवड़ लाए महंत मछेन्द्रपुरी महाराज

मुजफ्फरनगर: जिले में नूपुर शर्मा के समर्थन में कांवड़ यात्रा के दौरान ऐसा ही एक नजारा मुजफ्फरनगर में उस वक्त देखने को मिला जब शिव भक्तों की एक टोली हरिद्वार से गंगाजल भरकर गाजियाबाद के लिए जा रहे थे.

इन भक्तों ने अपने वाहनों पर नूपुर शर्मा के समर्थन के पोस्टर भी चस्पा किए हुए थे और साथ ही साथ इस शिव भक्तों की टोली में कावड़ियें नूपुर शर्मा के समर्थन में लिखे हुए स्लोगन के पोस्टर और बैनर भी हाथ में लेकर चल रहे थे. जब इनसे इस संबंध में पूछा गया तो, उन्होंने नूपुर शर्मा को पूर्ण समर्थन देते हुए कांवड़ लाने की बात कही और कहा कि नूपुर शर्मा ने जो भी बोला है वह किताबों में लिखी हुई बात बोली है, जो सत्य है.


हम लोग उनका समर्थन करते हैं. उन लोगों ने बताया कि हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगा जलभरकर हिन्दू क्रन्तिकारी सेवा दल के 60 कार्यकर्ताओं एक बड़ी कावड़ लेकर गाजियाबाद जा रहे हैं. इस कावड़ में एक भोले ने नूपुर शर्मा का पोस्टर भी अपने हाथों में ले रखा है. जानकारी के मुताबिक ये भोला हिन्दू क्रन्तिकारी सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मछेन्द्रपुरी महाराज है, जिन्हें गाजियाबाद पुलिस ने सुरक्षा भी मुहैया करा रही है और उनके साथ हथियार बंद पुलिस भी रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here