महोबा नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी जीत सुनिश्चित करने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे हैं। मुस्लिम समाज के लोगों को लुभाने के लिए महोबा पालिका से अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी ने एक मस्जिद के निर्माण के लिए 51 हजार रुपये देने का ऐलान कराया।
यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने शहर कोतवाली में बसपा प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है। नगर पालिका से अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है।
वायरल वीडियो में मस्जिद के पेश इमाम माइक से बसपा प्रत्याशी द्वारा 51 हजार रुपए देने की बात कह रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो शहर की एक मस्जिद का बताया जा रहा है। वहीं पालिका के निर्दलीय प्रत्याशी मो. यासीन ने भी आरोप लगाया है।
बसपा प्रत्याशी ने दिए हैं 51 हजार रुपये
उन्होंने कहा है कि वोटरों को लुभाने के लिए बसपा प्रत्याशी ने 51 हजार रुपये दिए हैं, जो आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। कोतवाली प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। बसपा पत्याशी समद राईन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।