महोबा: साइकिल सवार को बचाने में पेड़ से टकराई रोडवेज बस, 17 यात्री घायल

झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर रेलवे पुल के पास सवारियां भरकर दिल्ली जा रही महोबा डिपो की बस साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में बस में सवार दंपती समेत 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बस से टकराकर साइकिल सवार भी लहूलुहान हो गया। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बुधवार की दोपहर महोबा डिपो की बस करीब 35 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। हाईवे पर शहर से दो किमी आगे महोबा-खजुराहो रेललाइन पुल के पास अचानक बीच सड़क पर साइकिल सवार के आ जाने से चालक संतुलन खो बैठा। बस सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। किसी के सिर तो किसी के हाथ में गंभीर चोटें आईं जबकि बस से टकराकर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

जहां साइकिल सवार की हालत गंभीर बनी है।घायलों में बस सवार भरवारा निवासी अजय, उसकी पत्नी खुशबू, पनवाड़ी निवासी सौरभ, लिधौरा निवासी वनमाली, लवकुशनगर निवासी अच्छेलाल, उसकी पुत्री रेशमा, सिजहरी निवासी लक्ष्मण, उसकी पत्नी चंदा, सूपा निवासी नृपत, उसके दो पुत्र गोविंददास व भगवानदास, बछौन एमपी निवासी पप्पू, उसकी पत्नी चंदा, पुत्र अनमोल और राजनगर निवासी सफीना, पुत्री शाइस्ता व पुत्र रूबेल शामिल हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बस चालक जाकिर अली ने बताया कि दुर्घटना के समय बस की रफ्तार 30 किमी प्रतिघंटा थी। साइकिल सवार को बचाने में दुर्घटना हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here