महोबा: पहाड़ में ब्लास्टिंग से उछले पत्थरों की चपेट में आने से दो श्रमिकों की मौत, दो घायल

कोतवाली क्षेत्र के पसवारा गांव में रविवार शाम लगभग पांच बजे खनन कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पहाड़ पर लगाई गई विस्फोटक सामग्री में अचानक ब्लास्ट होने से पत्थर उछलकर गिर पड़े। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक को जिला अस्पताल से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, पहाड़ पर ब्लास्टिंग के लिए छेद कर विस्फोटक लगाया गया था। इसी दौरान बूंदाबांदी के बीच बिजली गिरने से विस्फोट हो गया। पत्थरों की चपेट में आकर मकबरई कबरई निवासी सलीम और नारायण सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि हसन और शिवम गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

हादसे के बाद वहां मौजूद श्रमिकों में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम शिवध्यान पांडेय, सीओ दीपक दुबे और दो थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि मजदूरों को बिना सुरक्षा उपकरण के काम कराया जा रहा था, जिसके चलते यह दुर्घटना घातक साबित हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here