मैनपुरी: मतगणना स्थल से बाहर किए एजेंट और हार में बदल गई सपा प्रत्याशी की जीत

मैनपुरी की नगर पंचायत बेवर में शाम के समय अचानक सपा प्रत्याशी की जीत हार में बदल गई तो सपाइयों में आक्रोश व्याप्त हो गया। प्रत्याशी के बाहर आने के बाद प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। सपाइयों ने हाइवे पर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

यहां का है मामला 

नगर पंचायत बेवर में अध्यक्ष पद के लिए सपा प्रत्याशी अरुण उर्फ अन्नू दीक्षित की हार की घोषणा और बीजेपी प्रत्याशी सरितकांत भाटिया की जीत खबर आते ही सपाइयों में आक्रोश व्याप्त हो गया। अन्नू के बाहर आते ही प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया।

मतगणना स्थल से बाहर किए एजेंट 

बता दें कि शुरुआत में सपा प्रत्याशी अरुण भाजपा प्रत्याशी से आगे चल रहे थे। शाम होने तक सपाई जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे थे। लेकिन शाम करीब चार बजे अचानक एजेंट और मीडिया कर्मियों को मतगणना स्थल से बाहर कर दिया गया। इसके कुछ देर बाद ही भाजपा प्रत्याशी सरिताकांत भाटिया को 74 मतों से विजेता घोषित कर दिया गया। 

काफी देर तक चला हंगामा 

भाजपा प्रत्याशी की जीत और सपा प्रत्याशी की हार की बात सुनते ही सपा नेताओं व समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया। अपने प्रत्याशी के बाहर आते ही प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। इसके बाद कई समर्थक हाइवे पर पहुंच गया और वहां भी काफी देर तक हंगामा किया। इस दौरान प्रशासन पर भाजपा से मिली भगत कर सपा प्रत्याशी को हराने का आरोप लगाया। हंगामा के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here