लखनऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर अपराधी राम सिंह यादव की 83 करोड़ की संपत्ति जब्त

योगी सरकार का शातिर गैंगस्टर और भूमाफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. इसी क्रम में गैंगस्टर एक्ट के तहत लखनऊ पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी राम सिंह यादव की 83 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त कर ली. राम सिंह यादव पर हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म के 25 से ज़्यादा मामले दर्ज हैं. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अवैध कमाई से अर्जित मकान, बैंक खाते, ज़मीन, फॉर्म हाउस और एलडीए के प्लाट ज़ब्त किए हैं जिनकी मौजूदा कीमत 83 करोड़ रुपये है. बता दें सपा सरकार में राम सिंह यादव की तूती बोलती थी.

राम सिंह यादव के खिलाफ कार्रवाई पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि आरोपी पीजीआई इलाके के चिरैया बाग का रहने वाला है. उसके ऊपर 25 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के 14 (1) में प्रावधान है कि अवैध धन से कमाई गई संपत्ति ज़ब्त की जा सकती है. इसी धारा के तहत राम सिंह यादव के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here