बुलंदशहर में टला बड़ा रेल हादसा: पलटने से बची स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस और शिवगंगा ट्रेन

सिकंदरपुर रेलवे स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर शनिवार को रेल लाइन पर गर्डर का तीन मीटर लंबा टुकड़ा रख दिया गया। रात करीब 10 बजे यहां से गुजर रही झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से यह टुकड़ा टकरा गया। तेज आवाज के साथ लगे झटके से यात्री सहम गए। तकरीबन पांच स्लीपर क्षतिग्रस्त होने के साथ पेंड्रोल क्लिप भी टूट गई। चार दिन के अंदर इस तरह का यह दूसरा हादसा हुआ है।

पटरी पर मिला गर्डर का टुकड़ा
गर्डर का टुकड़ा टकराने के बाद लोको पायलट ने ट्रेन की गति धीमी कर स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक, जीआरपी और आरपीएफ संग मौके पर पहुंचे। रेलवे लाइन के किनारे पड़े गर्डर के टुकड़ों को पटरी से हटाकर उसे सील कर दिया। इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के पीछे वैशाली एक्सप्रेस आ रही थी। उसे भी लगभग 35 मिनट रोका गया, इसके बाद रवाना की गई। अन्य ट्रेनों को दूसरी पटरी से निकाला गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही एसएसपी मौके पर पहुंचे
रेलवे अफसरों का कहना है कि पटरी बदलने के लिए लगा एसएसडी टूटा मिला है। साथ ही चार से पांच स्लीपर क्षतिग्रस्त हुए हैं। रेलवे लाइन को जोड़कर रखने वाली पेंड्रोल क्लिप भी टूटकर दूर पड़ी थी। रविवार को दिनभर रेलकर्मी पटरी की मरम्मत करने में जुटे रहे। एसएसपी श्लोक कुमार और खुर्जा एसडीएम राकेश कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। घटनास्थल के आसपास के लोगों का कहना है कि यह गहरी साजिश हो सकती है। लोगों ने अधिकारियों से कहा कि मामले को गंभीरता से देखा जाए। घटना के बाद से रेलवे के अधिकारी भी चिंतित हैं।

छह दिसंबर को पलटने से बची थी शिवगंगा एक्सप्रेस
छह दिसंबर की रात खुर्जा रेलवे स्टेशन से करीब एक किमी दूर बिजली घर के पास रेलवे लाइन पर पटरी का एक टुकड़ा रख दिया गया था। इससे टकराने के बाद शिवगंगा एक्सप्रेस पलटने से बची थी। ट्रेन के इंजन व तीन बोगियों का प्रेशर पाइप फट गया था। जिसे सही करने में करीब एक घंटे का समय लगा था।

– घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच रेलवे पटरी की जांच पड़ताल की गई। इसमें अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जीआरपी खुर्जा जंक्शन चौकी में तहरीर दी गई है। – विकास सिंह, वरिष्ठ खंड अधिकारी

– घटना की जानकारी मिलने पर जांच के लिए आरपीएफ की एक टीम गठित की गई है। टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। – अमित कुमार, जन संपर्क अधिकारी, प्रयागराज मंडल, रेलवे

– घटना के बाद से टीम जांच कर रही है। रेल लाइन के किनारे पड़े पटनी के छोटे टुकड़े, पाइप, सरिया और अन्य सामान को हटवाया जा रहा है। सभी को सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा। – विरेंद्र सिंह, आरपीएफ प्रभारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here