मेनका गांधी ने लखनऊ नगर निगम से कहा, मालिक के रिश्तेदार को सौंप दें पिटबुल डॉग

लखनऊ: जनपद में पिछले दिनों एक पिटबुल डॉगी ब्राऊनी ने अपनी ही मालकिन पर हमला करके जान से मार दिया था. उसके बाद नगर निगम प्रशासन ने डॉग ब्राउनी को अपनी कस्टडी में ले लिया. इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गांधी ने नगर निगम के संयुक्त निदेशक डॉक्टर अरविंद राहुल से बात की. उन्होंने कहा कि ब्राउनी को दूसरों के बजाय डाॅगी के मालिक अमित त्रिपाठी के रिश्तेदारों को दिया जाए.

नगर निगम के संयुक्त निदेशक डॉ. अरविंद राव ने ईटीवी भारत को बताया कि मेनका गांधी ने पिटबुल डॉगी ब्राउनी के लिए आदेश दिया है. मेनका गांधी ने नगर निगम से कहा है कि उस डॉग को किसी अन्य को सौंपने के बजाय अमित त्रिपाठी के किसी रिश्तेदार को दे दिया जाए. इस मामले में पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अरविंद राव ने आगे बताया कि पिटबुल डॉगी को नगर निगम ने इंदिरा नगर में बने कुत्ता नसबंदी केंद्र जरहरा में रखा है.


मामले में 12 जुलाई को कैसरबाग स्थित बंगाली मोहाल में पिटबुल डॉग ब्राउनी ने अपनी ही मालकिन सुशीला त्रिपाठी पर हमला किया था. इससे उनकी मौत हो गई थी. कुत्ते ने उन्हें बुरी तरह से नोच-नोच कर मार डाला था. उस वक्त महिला घर में अकेली थी और उनका बेटा जिम ट्रेनर अमित त्रिपाठी जिम में था. इसके बाद नगर निगम प्रशासन की तरफ से पिटबुल डॉगी ब्राउनी को अपनी कस्टडी में ले लिया है. पिटबुल डॉगी को लेने के लिए अमित त्रिपाठी नगर निगम से अनुरोध कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here