कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को राज्यपाल को पत्र लिखकर जौनपुर के मंगेश यादव एनकांउटर मामले की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने मांग की कि पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट के वर्तमान जज से जांच कराई जाए। पत्र में लिखा है कि वह खुद मौके पर गए थे।
सारी परिस्थितियां एनकाउंटर के फर्जी होने की तरफ इशारा कर रही हैं और पुलिस की जांच में कई कमियां सामने आ रही हैं। ऐसे में इसकी निष्पक्ष जांच कराया जाना जरूरी है।