कुचलते हुए गुजरीं कई गाड़ियां, गाजीपुर में हाईवे पर दर्दनाक मंजर

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि तीनों मृतकों के शवों के टुकड़े हो गए. उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया. पुलिस ने उनके पास से मिले मोबाइलों के जरिए मृतकों की शिनाख्त की. नेशनल हाईवे पर हुए हादसे से आसपास के लोगों को लगा जैसे कोई बम फट गया हो. लोग भागकर हाइवे पर पहुंचे तो देखा कि तीन लोग खून से लथपथ सड़क पर पड़ें थे. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

मामला गाजीपुर बलिया मार्ग पर शाहबाज कुली के पास का है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शुक्रवार की रात करीब 10 बजे जब लोग अपने घरों में सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्हें बम फटने जैसी आवाज सुनाई दी. जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां सड़क किनारे एक बाइक पड़ी हुई थी, उसके समीप तीन लोग पड़े हुए थे. इनमें किसी का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था. उनके ऊपर से कई गाड़ियां गुजर जाने के कारण कमर के ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से लगभग खत्म हो चुका था. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी 112 पीआरबी को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई.

दर्दनाक हादसे में तीन की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही नोनहरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उनके पास से मोबाइल बरामद हुए, जिससे तीनों मृतकों की पहचान की गई. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की शिनाख्त इन्द्रमणि यादव, सरोज यादव और शैलेष यादव के रूप में हुई है. तीनों नोनहरा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि जोर से आवाज हुई, जैसे कोई बम फटा हो. हम सभी भाग कर हाईवे पर पहुंचे तो देखा तीन लोग खून से लथपथ सड़क पर पड़े हुए थे.

मोबाइल से हुई मृतकों की पहचान

पुलिस ने बताया कि तीनों एक ही बाइक से कहीं जा रहे थे. हादसा किस गाड़ी से हुआ है वह जांच की जा रही है. कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बारे में रात 10.15 बजे सूचना मिली. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. क्षत विक्षत शव की पहचान कर उन्हें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मोबाइल से तीनों की पहचान हुई है. परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी गई है. तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here