मथुरा: पदभार ग्रहण करने से पहले नवागत डीएम पहुंचे बांकेबिहारी की शरण में

वृंदावन में नवागत जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह शनिवार को पदभार ग्रहण करने से पहले ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने ठाकुर श्रीबांकेबिहारी की विधिविधान से पूजा अर्चना कर दर्शन किए। सेवायत गोस्वामियों ने उन्हें ठाकुरजी का प्रसादी पटुका, माला और प्रसाद भेंट किया।

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह को आगरा मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। इनके स्थान पर चंद्रप्रकाश सिंह को मथुरा का डीएम बनाया गया है। नवागत डीएम ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया। वह मथुरा में एमवीडीए में उपाध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि भगवान कृष्ण की लीला स्थली में उन्हें सेवाकार्य करने का दोबारा अवसर प्राप्त हुआ है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार विकास और स्वच्छता को लेकर कार्य किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here