मथुरा में बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव राजकुमार उपाध्याय द्वारा पांच दिन से किया जा रहा आमरण अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया। बार की साधारण सभा में उनकी सभी मांगों को मान लिया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एल्डर कमेटी ने अनशन समाप्त कराया।
बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव राजकुमार उपाध्याय आठ सूत्री मांगों को लेकर बार कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठे थे। पांचवें दिन सोमवार रात को उनकी तबियत खराब हो गई। सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, एसपी सिटी एमपी सिंह, सीएमओ डॉ.एके वर्मा मौके पर पहुंच गए। हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों की तैनात कर दी गई। मंगलवार अपराह्न उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एल्डर कमेटी ने देरशाम जिला अस्पताल पहुंचकर आमरण अनशन खत्म कराया।
26 सितंबर से नामांकन, 7 अक्तूबर को चुनाव
एल्डर कमेटी के चेयरमैन महेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि बार का चुनाव 7 अक्तूबर से होगा। इसमें 26 से 28 सितंबर तक नामांकन, 29 को नाम वापसी, आपत्ति निस्तारण, 6 अक्तूबर को साधारण सभा और 7 अक्तूबर को वार्षिक चुनाव होगा।
अभिलेख नहीं दिए तो होगी कार्रवाई
एल्डर कमेटी के सदस्य पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि साधारण सभा में निर्णय लिया गया कि यदि बार के निवर्तमान पदाधिकारियों द्वारा बुधवार शाम चार बजे तक आवश्यक अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए गए तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। आम सभा में एल्डर कमेटी के सदस्य भूपेंद्र सिंह, सुशील शर्मा, राजेंद्र माहेश्वरी, सुनील चतुर्वेदी, भानुप्रताप सिंह, राघवेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, विशाल सिंह, ब्रजेश कुंतल, मदनगोपाल सिंह, हुकुम चंद्र तिवारी, अजय कूमार सिंह ने विचार व्यक्त किए। संचालन पूर्व सचिव संतोष कुमार शर्मा ने किया।
कराना होगा पंजीकरण
आम सभा में निर्णय लिया कि नियमित अधिवक्ता जिनका वार्षिक शुल्क जमा नहीं है उनका एल्डर कमेटी के माध्यम से शुल्क जमा होगा। दिल्ली या अन्य बार से रजिस्टर्ड अधिवक्ताओं को 31 दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन इलाहाबाद बार काउंसिल से कराना होगा। इस बार उनको चुनाव में वोट डालने का अधिकार दिया जाएगा। सभा में निवर्तमान पदाधिकारियों में से कोई मौजूद नहीं था।