मथुरा: पैसे की तंगी ने किया परेशान… ट्रेन के आगे कूद गए सगे भाई, उड़ गए चीथड़े

उत्तर प्रदेश के मथुरा में आर्थिक तंगी से परेशान दो भाइयों ने शुक्रवार देर रात ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। उनकी बाइक ट्रैक के पास खड़ी मिली। खबर मिली तो घरवाले रोते बिलखते पहुंच गए। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घटना छाता थाना क्षेत्र के बिलौठी गांव स्थित रेलवे फाटक के समीप की है।

कोतवाली प्रभारी संजय कुमार त्यागी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे बिलौठी कट रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर ट्रैक के पास बाइक मिली। बाइक के नंबर के सहारे छानबीन में पता चला कि बाइक सौंख की है। 

इस आधार पर दोनों लोगों की शिनाख्त महेश अग्रवाल उर्फ टीटू (38) व सौरभ अग्रवाल (32) निवासी-गोविंद धाम कॉलोनी गोवर्धन रोड, थाना हाईवे के रूप में हुई। दोनों भाई मूलरूप से दामोदरपुरा थोक, सौंख के निवासी थे। दोनों पिछले कुछ वर्षों से मथुरा में रह रहे थे।

यहां से नमकीन, चिप्स आदि की सप्लाई करते थे। दोनों शुक्रवार शाम करीब छह बजे घर से बाइक लेकर निकले थे। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा भेज दिया गया। भतीजे पवन ने बताया कि उनके दोनों चाचा आर्थिक तंगी से परेशान थे। इसकी कारण उन्होंने अपनी जान दे दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here