मथुरा के गोवर्धन थाना पुलिस ने स्वाट और सर्विलांस टीम की मदद से मुठभेड़ के दौरान दो साइबर ठगों को पैरों में गोली मारकर घायल कर दिया। घायल शातिरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके पास से 20 सिम कार्ड, चार एन्ड्रोइड फोन, दो फर्जी पहचान पत्र, दो तमंचा 315 बोर, पांच खोका कारतूस, तीन जिन्दा कारतूस व एक बिना नम्वर प्लेट की मोटर साइकिल बरामद की है।
यहां की है घटना
घटना की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने बताया कि मुखबिर से दो साइबर अपराधी की गांव देवसेरस से डींग की तरफ जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक ओम हरि वाजपेयी, स्वाट प्रभारी अभय कुमार शर्मा, सर्विलांस प्रभारी विकास शर्मा ने बंबा से पहले देवसेरस की ओर चैकिंग की। एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए, जिन्हें रोकने का इशारा किया गया।
इनकी हुई गिरफ्तारी
बदमाशों ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिए। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें शब्बीर पुत्र जफरू, जितेन्द्र प्रजापति पुत्र लक्ष्मण निवासीगण ग्राम देवसेरस पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशों को उपचार के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र गोवर्धन भेजा गया है।