मथुरा: टीचर ने स्कूल में जलभराव से बच्चों से बनवाया था कुर्सियों का पुल, सस्पेंड हुईं

उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) में स्कूल (School) में जलभराव से बचने के लिए स्कूली छात्रों से कुर्सी का पुल बनवाकर क्लासरूम तक पहुंचने वाली शिक्षिका पर गाज गिरी है. शिक्षा विभाग ने शिक्षिका पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है. ये मामला मथुरा के दघेंटा प्राथमिक विद्यालय का है. जहां एक शिक्षिका ने गंदे पानी से बचने के लिए छात्रों से कुर्सियों का एक पुल बनवाया था जिसपर चढ़कर वो जलभराव को पार करते दिखाई दी थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो गया था जिसके बाद टीचर पर ये कार्रवाई की गई. 

कुर्सियों का पुल बनवाने वाली टीचर निलंबित

दरअसल पिछले दिनों मथुरा में हुई तेज बारिश की वजह से यहां के दघेंटा स्कूल में पानी भर गया था. जिसके बाद इस टीचर ने खुद को गंदे पानी से बचाने के लिए स्कूली बच्चों को पानी में उतार दिया और खुद के लिए प्लास्टिक की कुर्सियों से एक पुल तैयार करवाया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसमें ये महिला टीचर बच्चों का सहारा लेकर कुर्सियों पर चढ़कर जलजमाव को पार करते दिखाई दे रही थी और बच्चे मैडम साहिबा के लिए कुर्सियां ठीक कर रहे थे. उन्हें अपनी तो फिक्र थी लेकिन उन बच्चों की नहीं जो उनके लिए पानी में भीग रहे थे.

वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया और फिर महिला टीचर पर तत्काल एक्शन लेते हुए उसे निलंबित कर दिया. इसके साथ ही शिक्षिका से घटना का स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here