बरसाना पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राधारानी के चरणों में किया नमन

मथुरा: ब्रज की पावन भूमि पर शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आगमन ने नगर में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण और गाढ़ा कर दिया। ओम बिरला ने सुबह की शुरुआत राधारानी के चरणों में नमन कर की और इस अवसर पर राष्ट्र और समाज की मंगलकामना की।

लोकसभा अध्यक्ष सबसे पहले एक निजी होटल पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका पारंपरिक स्वागत किया। पुलिस और स्काउट-गाइड की टुकड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कार्यकर्ताओं ने ओम बिरला को दुपट्टा ओढ़ाकर और राधा-कृष्ण की तस्वीर भेंट करके सम्मानित किया।

इसके बाद ओम बिरला श्रीजी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। मंदिर सेवायतों ने उन्हें प्रसादी ओढ़नी और भेंट अर्पित की। घंटियों की गूंज और संकीर्तन के बीच उनके दर्शन से श्रद्धालुओं में उल्लास की लहर दौड़ गई।

मंदिर दर्शन के पश्चात वे माता जी गोशाला कथा स्थल पहुंचे, जहां सुप्रसिद्ध संत मोरारी बापू द्वारा गौ सूक्त आधारित श्रीरामकथा का आयोजन किया जा रहा था। ओम बिरला ने बापू के चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और कथा का श्रद्धापूर्वक श्रवण किया। कथा स्थल पर राधे-श्याम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बन गया।

कथा स्थल पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह, कई संत, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। ओम बिरला के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा और व्यवस्थाओं के विशेष प्रबंध किए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here