उत्तर प्रदेश का बिजली विभाग अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है. कभी उपभोक्ताओं का लाखों का बिल भेज देता है तो कभी पूरे गांव की लाइट ही काट देता है. अब मऊ जिले में ऊर्जा मंत्री के ही कार्यक्रम में बत्ती गुल हो गई. ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा हनुमान घाट मोहल्ले के हरिकेशपुरा टीसीआई मोड़ पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी लाइट चली गई. मोबाइल की रोशनी में उनको अपना कार्यक्रम संपन्न करना पड़ेगा. मंत्री के जाते ही जिम्मेदारों की लापरवाही पर एक्शन भी हुआ. SDO और JE को सस्पेंड कर दिया गया, जबकि चार अधिकारियों से जवाब-तबल किया गया.
बता दें कि मंगलवार को मऊ जिले के हनुमान घाट मोहल्ले के हरिकेशपुरा टीसीआई मोड़ पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का कार्यक्रम था. वह कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे. यह कार्यक्रम योगी सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रखा गया था. अरविंद कुमार शर्मा कार्यक्रम में योगी सरकार की आठ साल की उपलब्धियों को गिना रहे थे. इसी दौरान अचानक से कार्यक्रम में लाइट ही चली गई. मोबाइल की रोशनी में उन्हें पूरे कार्यक्रम को संबोधित करना पड़ा.
बिजली कटने की वजह से ऊर्जा मंत्री खासा नाराज हुए. उन्होंने विभाग के लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री के गुस्से को देखते हुए आनन-फानन में SDO प्रकाश सिंह और JE ओ.पी. कुशवाहा सस्पेंड कर दिया गया.