शमी की बेटी के होली खेलने पर भड़के मौलाना, बोले- ‘खुदा और रसूल से डरें’

बरेली: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी क्रिकेटर शमी की बेटी आयरा के होली खेलने से खफा हैं। उन्होंने कहा- शमी की बेटी का रंग खेलना शरीयत के खिलाफ और नाजायज है। वह छोटी बच्ची है, ना-समझी में होली खेल गई तो यह गुनाह नहीं है। अगर वह समझदार है। इसके बाद भी होली खेलती है तो यह शरीयत के खिलाफ माना जाएगा।

मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने शनिवार देर शाम ज़ारी वीडियो में कहा-कि पहले भी शमी को नसीहत दी थी, लेकिन उसके बावजूद उनकी बेटी का होली खेलते हुए वीडियो सामने आया। उन्होंने कहा- शमी समेत सभी परिजनों से यह अपील की है कि शरीयत में जो नहीं है, उसको अपने बच्चों को न करने दें। होली हिंदुओं का बहत बड़ा पर्व है. लेकिन मुसलमान को रंग खेलने से बचना चाहिए। क्योंकि अगर कोई शरीयत को जानते हुए भी होली खेलता है, तो वह गुनाह है।

मौलाना शहाबुद्दीन ने टीम इंडिया की जीत पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि मैं टीम इंडिया के कप्तान, तमाम खिलाड़ी और मोहम्मद शमी को कामयाबी पर दिल की गहराइयों के साथ बधाई देता हूं। मुबारकबाद देने के बाद मौलाना ने कहा-कि शमी समेत जो लोग रोज़े नहीं रख सके, वो रोजे रमजान बाद में रख लें।

उन्होंने शमी को हिदायत देते हुए कहा कि वह जब अपने घर वापस आएं तो अपने परिवार के लोगों को समझाएं कि शरीयत का मजाक न बनाएं। शमी को शरीयत के उसूलों पर हर हाल में अमल करना होगा, खुदा और रसूल से डरें।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के समय भी ट्रोल हो गए थे शमी
इसके पहले जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला था, तब मोहम्मद शमी काफी ट्रोल किए गए थे। मैच के समय शमी की एनर्जी ड्रिंक पीते तस्वीर आई थी। इसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन समेत कई मुस्लिम धर्मगुरु सामने आए, जिन्होंने मोहम्मद शमी के रोजा न रखने की आलोचना की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here