मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की अपील, मदरसों में शानदार तरीके से मनाएं योग दिवस

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अपील की है। उन्होंने कहा कि योग को किसी धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। सभी को इसका फायदा उठना चाहिए। योग करने से शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है। 

उन्होंने कहा कि योग शरीर बीमारियों को दूर करने के साथ दिल व दिमाग को भी शांति और सुकून देता है। मौलाना ने सभी लोगों से शानदार तरीके से योग मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मदरसों में बच्चों से योग कराया जाए। इस्लामिक संस्थानों के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। 

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि पूरी दुनिया में 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा। देश के विभिन्न राज्यों में तैयारियां जोर व शोर से चल रही हैं। खास तौर पर मदरसों, स्कूल और कॉलेजों में भी योगा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि योग जिस्म और दिमाग के लिए बहुत फायदेमंद है। 

हर किसी को करना चाहिए योग 

उन्होंने कहा कि आज दुनिया का हर व्यक्ति अपने जिस्म को बीमारियों से दूर रखने के लिए योग पर ध्यान दे रहा है। हर किसी को योग करना चाहिए। हमें अपने और अपने परिवार के सभी छोटे व बड़े सदस्यों के साथ प्रतिदिन योग करना चाहिए ताकि शरीर स्वस्थ बना रहे। 

मौलाना ने कहा कि सूफियों की खानकाहों (दरगाह) में जो लोग मुरीद बनने के लिए जाते थे। उनको सबसे पहले कम से कम 40 दिन योग से गुजरना पड़ता था। मौलाना ने मदरसों से जुड़े हुए जिम्मेदारों से अपील करते हुए कहा कि योग को किसी भी धर्म से जोड़ कर न देखें, बल्कि इससे फायदा उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here