जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जुगनाथ सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर सुबह 10 बजे के करीब वाराणसी आएंगे। एयरपोर्ट से नदेसर स्थित होटल जाएंगे। शाम को काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करेंगे और गंगा आरती देखेंगे। मंगलवार सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
जानकारी के बाद वाराणसी का पुलिस और प्रशासनिक अमला उनके आगमन की तैयारियों में जुट गया है। ये उनका तीसरा वाराणसी दौरा होगा। इससे पहले वो बीते साल अप्रैल में वाराणसी आए थे। उससे पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ जनवरी 2019 में वाराणसी आए थे। तब उन्होंने 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लिया था। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के अलावा भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ का भ्रमण किया था। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जुगनाथ का बलिया से गहरा नाता है। उनके पूर्वज बलिया के ही रहने वाले हैं।
जगह-जगह होगा स्वागत
मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ का वाराणसी में भव्य स्वागत होगा। एयरपोर्ट से नदसेर स्थित होटल तक बच्चे जगह-जगह उनका स्वागत करेंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी तैयारी है।
मॉरीशस के जरिये 52 अफ्रीकी देशों में आयात और निर्यात शुल्क मुक्त होगा
मॉरीशस के जरिये 52 अफ्रीकी देशों में आयात व निर्यात शुल्क मुक्त होगा। यह कहना है मॉरीशस के केंद्रीय मंत्री एलन गन्नू का। वह लद्यु उद्योग भारती काशी प्रांत के उद्यमियों के प्रतिनिधि मंडल से बंगलूरू के श्री परिपूर्ण सनातन चैरिटेबल ट्रस्ट में संवाद कर रहे थे। मॉरीशस के मंत्री ने लघु उद्योग भारती के उद्यमियों को ट्रेड फेयर लगवाने और काशी के हस्तशिल्प, गुलाबी मीनाकारी, लकड़ी खिलौना, रेशमी वस्त्र आदि की प्रदर्शनी के लिए सेंटर उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया।साथ ही कहा कि मॉरीशस अफ्रीकी महाद्वीप का एक द्वीप है। इसका अफ्रीकी देशों से मुक्त व्यापार संधि है। मॉरीशस के जरिये भारतीय उत्पादों का अफ्रीकी देशों में निर्यात करने पर संधि से भारतीय उत्पादों को शुल्क संबंधी छूट दी जाएगी। लघु उद्योग भाती काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि मंत्री के कहने पर काशी के उद्यमियों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मॉरीशस जाएगा। उद्यमियों ने मंत्री को बनारसी साड़ी भेंट की है।